CM Hemant Soren: परिवार के साथ केदारनाथ धाम पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, देखें तस्वीरें

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन परिवार के साथ तीर्थ यात्रा पर केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने भोलेनाथ के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया. सीएम हेमंत सोरेन ने केदारनाथ धाम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.

By Rupali Das | May 30, 2025 3:18 PM

CM Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज पत्नी कल्पना सोरेन और बच्चों के साथ उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में स्थित केदारनाथ धाम पहुंचे. यहां उन्होंने बाबा के दर्शन किये और उनका आशीर्वाद लिया. सीएम ने केदारनाथ धाम में समस्त झारखण्डवासियों की सुख, शांति और समृद्धि की कामना की. उन्होंने केदरनाथ धाम से परिवार के साथ कुछ तस्वीरें साझा की हैं.

केदारनाथ धाम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन
केदारनाथ धाम में हाथ में कैमरा थामे दिखे सीएम हेमंत सोरेन

विशेष विमान से निकले थे सीएम

सीएम हेमंत सोरेन 29 मई को परिवार के साथ बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विशेष विमान में सवार होकर तीर्थ यात्रा के लिए निकले थे. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा कर 1 जून को वापस रांची लौटेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

CM की अनुपस्थिति में होगी वित्त आयोग की टीम के साथ बैठक

बता दें कि 30 मई यानी आज सीएम की अनुपस्थिति में 16वें वित्त आयोग की टीम के साथ राज्य के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर महत्वपूर्ण बैठक करेंगे. हालांकि इस बैठक के लिए सीएम ने बुधवार को ही वित्त मंत्री समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की थी, जिसमें 16वें वित्त आयोग के समक्ष की जाने वाली सिफारिशों को लेकर विचार-विमर्श किया गया था. साथ ही कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिये गये थे.

इसे भी पढ़ें 

Liquor Raid Ranchi: लाइन होटल में कहां से आयी इतनी भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, पुलिस हैरान, मालिक गिरफ्तार

Maiya Samman Yojana: बोकारो में मंईयां योजना में बड़ा घोटाला, 20 फर्जी अल्पसंख्यक आवेदन पकड़े गये