झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने बस हादसे में मृत सिख समुदाय के 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को सौंपी मदद राशि

गिरिडीह से रांची जा रही बस में 60 लोग सवार थे. इनमें से अधिकतर सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले थे और धार्मिक आयोजन में भाग लेने रांची जा रहे थे. इस दौरान बस एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में हजारीबाग के टाटीझरिया के सिवाने नदी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई. इसमें 7 की मौत हो गयी थी.

By Guru Swarup Mishra | November 22, 2022 3:13 PM

Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 17 सितंबर 2022 को हुए बस हादसे में मृत सिख समुदाय के 7 श्रद्धालुओं के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि का चेक सौंपा. यह हादसा उस वक्त हुआ था, जब गिरिडीह जिले से श्रद्धालुओं को लेकर आ रही बस हजारीबाग जिले के टाटीझरिया स्थित सिवाने नदी पुल पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

इन्हें मिली सहायता राशि

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवंगत रणवीर कौर सलूजा के आश्रित पति हरवंश सिंह, दिवंगत हरमीत सिंह के आश्रित पिता जीवन सिंह, दिवंगत भूपेंद्र सिंह सेवक की आश्रित पत्नी सुजेन्द्र कौर, दिवंगत अमृतपाल सिंह की आश्रित माता राजेंद्र कौर, दिवंगत जगजीत सिंह के आश्रित पुत्र इंद्रजीत सिंह, दिवंगत कमलजीत कौर के आश्रित पति अजिंद्र सिंह और दिवंगत रविंद्र कौर के आश्रित पति अजीत सिंह को सहायता राशि प्रदान की. इस मौके पर गिरिडीह के विधायक सुदिव्य कुमार सोनू मौजूद थे.

Also Read: झारखंड में भीषण सड़क हादसा, बस पलटने से 7 लोगों की मौत, 45 घायल, PM मोदी व CM हेमंत सोरेन ने जताया शोक

ऐसे हुआ था हादसा

गिरिडीह से रांची जा रही निजी यात्री बस में लगभग 60 लोग सवार थे. इनमें से अधिकतर सिख समुदाय से ताल्लुक रखने वाले थे और एक धार्मिक आयोजन में भाग लेने रांची जा रहे थे. इस दौरान बस एक बाइक सवार को बचाने के क्रम में हजारीबाग के टाटीझरिया के सिवाने नदी पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए पुल से नीचे गिर गई. इससे 7 यात्रियों की मौत और 24 लोग घायल हो गये थे. आपको बता दें कि हादसा इतना भयानक था कि यात्रियों को बस की छत गैस कटर से काटकर निकालना पड़ा था. हजारीबाग-बगोदर NH-100 पर दारू के बीच अनियंत्रित होकर नदी में बस पलटी गयी थी. इसमें 7 लोगों की मौत हो गयी थी. 45 लोग घायल हो गए थे. इन्हें शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था. इस भीषण सड़क हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी एवं सीएम हेमंत सोरेन ने शोक जताया था.

Also Read: Jharkhand Vidhansabha Sthapna Diwas: सम्मान में मिली राशि का क्या करेंगे उत्कृष्ट विधायक विनोद कुमार सिंह

सीएम हेमंत सोरेन के प्रति जताया आभार

गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में गुरुद्वारा साहिब में आज मंगलवार को विशेष आभार बैठक बुलाई गई. सभा के अध्यक्ष द्वारकादास मुंजाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभा के सभी सदस्यों ने मृत सात सिख श्रद्धालुओं के आश्रितों को तीन-तीन लाख रुपए की सहायता राशि का चेक प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के प्रति आभार जताया. सत्संग सभा के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने बताया कि बस हादसे में गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं की मदद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने की थी.

इन्होंने जताया आभार

आभार जताने वालों में सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा, हरविंदर सिंह बेदी, सुंदरदास मिढ़ा, नरेश पपनेजा, अशोक गेरा, सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरगोविंद सिंह, लेखराज अरोड़ा, अमरजीत गिरधर, हरीश मिढ़ा, विनोद सुखीजा, प्रेम मिढ़ा, मोहन काठपाल, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, चरणजीत मुंजाल, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा, पवनजीत खत्री, आशु मिढ़ा, नवीन मिढ़ा, अश्विनी सुखीजा, रमेश गिरधर, नीरज गखड़, हरजीत बेदी, कवलजीत मिढ़ा, मोहन लाल अरोड़ा शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version