महाराष्ट्र के सोलापुर सड़क हादसे में झारखंड के 4 श्रमिकों की मौत पर सीएम हेमंत ने जताया दु:ख, घायलों के जल्द स्वस्थ की कामना की

महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित यवतमाल में हुए सड़क हादसा में झारखंड के चार श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मर्माहत हैं. उन्होंने ट्वीट कर इन चार प्रवासी श्रमिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है. उन्होंने घायल लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार से घायलों को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 19, 2020 3:40 PM

रांची : महाराष्ट्र के सोलापुर स्थित यवतमाल में हुए सड़क हादसा में झारखंड के चार श्रमिकों की मौत पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मर्माहत हैं. उन्होंने ट्वीट कर इन चार प्रवासी श्रमिकों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुखद घटना है. उन्होंने घायल लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना की है. मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र सरकार से घायलों को मदद पहुंचाने का आग्रह किया है. साथ ही राज्य को-ऑर्डिनेटर को निर्देश दिया गया है कि घायल लोगों की मदद और झारखंड वापसी के लिए सोलापुर प्रशासन से संपर्क स्थापित किया जाये.

Also Read: महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड आ रही बस का एक्सीडेंट, चालक समेत 4 प्रवासी मजदूरों की मौत, 15 घायल

मंगलवार की सुबह प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्टेट ट्रांसपोर्ट की एक बस महाराष्ट्र के सोलापुर से झारखंड आ रही थी. यवतमाल के पास खड़े हाइवा को बस ने जोरदार टक्कर मारी. इससे बस के ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 15 लोग घायल हो गये. बस में 17 प्रवासी श्रमिक सवार थे.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand: औरैया सड़क हादसे में झारखंड के मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपये देगी हेमंत सरकार

लॉकडाउन के दौरान सड़क हादसों का दौर नहीं थम रहा है. इससे पहले उत्तर प्रदेश के औरेया में हुई सड़क हादसे में बोकारो के 11 श्रमिकों की जान चली गयी थी. इस घटना पर भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए मृतक के परिजनों को 4- 4 लाख रुपये की सहायता राशि देनी की घोषणा की थी, वहीं घायलों के इलाज के लिए 50- 50 हजार रुपये की सहायता राशि की घोषणा की थी.

Next Article

Exit mobile version