Education News : कक्षा नौवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, 98 फीसदी सफल

झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को कक्षा नौवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. कक्षा नौवीं बोर्ड की परीक्षा में 98.40 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे.

By PRADEEP JAISWAL | May 14, 2025 6:08 PM

रांची (प्रमुख संवाददाता). झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मंगलवार को कक्षा नौवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया. कक्षा नौवीं बोर्ड की परीक्षा में 98.40 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे. परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 4,77,237 परीक्षार्थियों ने पंजीयन कराया था. इनमें से 4,71,428 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए.

परीक्षा में शामिल कुल विद्यार्थियों में से 4,65,277 सफल रहे. परीक्षार्थियों की सफलता का प्रतिशत 98.40 फीसदी रहा. कक्षा नौवीं की परीक्षा इस वर्ष मार्च में हुई थी. नौवीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,26,399 छात्र व 2,50,838 छात्राओं ने पंजीयन कराया था. इनमें से 223283 छात्र व 248145 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. छात्रों की सफलता का प्रतिशत 98.34 व छात्राओं के सफलता का प्रतिशत 98.45 फीसदी रहा.

कोडरमा का रिजल्ट राज्य में सबसे बेहतर :

जिलावार रिजल्ट में कोडरमा का रिजल्ट सबसे बेहतर रहा. कोडरमा के 99.54 फीसदी परीक्षार्थी सफल रहे.

विषयवार परीक्षार्थियों ग्रेड

विषय@ए प्लस@ए@बी@सी@डी

गणित@36,467@1,32,765@153520@132428@16134

विज्ञान@ 38277@170590@180309@74855@7293

सामाजिक विज्ञान@67750@2,11619@1,34437@52106@5421

हिंदी@114839@164860@88895@55084@9696

अंग्रेजी@65076@161614@132382@79903@10567

जिला@रिजल्ट

कोडरमा@99.54

हजारीबाग@99.37

बोकारो@99.35

गिरिडीह@99.19

रांची@99.06

धनबाद@99.01

रामगढ़@98.98

गुमला@98.97

पू सिंहभूम@98.95

पलामू@98.80

पाकुड़@98.75

जामताड़ा@98.75

चतरा@98.68

गोड्डा@98.63

लातेहार@98.55

दुमका@98.35

गढ़वा@98.34

सरायकेला@98.17

देवघर@98.28

साहिबगंज@98.17

लोहरदगा@97.97

सिमडेगा@97.68

खूंटी@97.56

प सिंहभूम@96.49

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है