Ranchi news : मवेशी की खरीद-बिक्री के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट
दोनों पक्षों की ओर से दर्ज करायी गयी प्राथमिकी, एक दूसरे पर लगाये आरोप
रांची. गाय की खरीद-बिक्री के बाद हुए उठे विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई. इस संबंध में एक पक्ष की ओर से विनोद यादव ने कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि 24 अगस्त की शाम में गोपाल सिंह और उनके दो बेटे के अलावा दो अन्य लोगों ने मेरे साथ मारपीट की. उनलोगों ने मुझसे गाय खरीदी थी. उसके एवज में उन्होंने मुझे 57 हजार रुपये का चेक दिया था. गाय दूध कम दे रही है, इसका बहाना बनाकर उनलोगों ने मेरे साथ मारपीट की. उन्होंने मेरे पॉकेट से चेक छीन लिया. दूसरे पक्ष से गोपाल कृष्ण सिंह ने भी कोतवाली थाना में प्राथमिकी करायी है. कहा है कि उन्होंने विनोद यादव से 60 हजार रुपये में गाय खरीदी थी. 10 हजार रुपये उन्हें नकद दिया था. शेष राशि देने के लिए एसबीआइ कचहरी शाखा के समीप 24 अगस्त की शाम में गये थे. तब विनोद यादव ने कहा कि अब 80 हजार रुपये लगेंगे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. बातचीत के दौरान विनोद यादव और 10-15 अन्य लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया, जिससे वे घायल हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर बेटा जितेंद्र सिंह आये, तब उनके साथ भी उनलोगों ने मारपीट की. उसके गले से सोने का चेन छीन लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
