Ranchi news :एनकाउंटर में मारे गये सूर्या हासंदा केस की सीआइडी करेगी जांच

घटना को लेकर गोड्डा पुलिस ने आरंभिक रिपोर्ट सीआइडी मुख्यालय को भेज दी है

By DEEPESH KUMAR | August 14, 2025 12:37 AM

: पुलिस ने घटना को लेकर सीआइडी मुख्यालय को भेजी आरंभिक रिपोर्ट रांची . गोड्डा जिला में कमलडोर(रहड़बड़िया) पहाड़ के पास गत रविवार की रात पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गये सूर्या हांसदा केस की जांच सीआइडी करेगी. घटना को लेकर गोड्डा पुलिस ने आरंभिक रिपोर्ट सीआइडी मुख्यालय को भेज दी है, जिसके आधार पर सीआइडी मुख्यालय ने केस टेकओवर करने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, सूर्या हांसदा का नाम सूर्यनारायण हांसदा भी था. वह ललमटिया थाना क्षेत्र का गैंगस्टर एवं राजनीति दल से भी संबंध रखता था. उसने 2019 में बोरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था. लेकिन वर्ष 2024 में भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर उसने जेकेएलएम पार्टी से चुनाव लड़ा था. घटना के बाद गोड्डा एसपी द्वारा बताया गया था कि घटना से पहले सूर्या को रविवार की शाम में देवघर के नावाडीह गांव से गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम उसे लेकर हथियार बरामद करने के लिए रहड़बड़िया पहाड़ जा रही थी. इसी दौरान सूर्या पुलिस से इंसास राइफल छीनकर भागने लगा. इस दौरान उसने पुलिस पर फायरिंग भी की. पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गयी थी, जिसमें सूर्या हांसदा मारा गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है