Ranchi news : पूजा कर घर लौट रही महिला से चेन की छिनतई

घटना के संबंध में ऋषभ आनंद के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By DEEPESH KUMAR | August 5, 2025 7:02 PM

वरीय संवाददाता, रांचीइलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया, (इसीआइ) रांची में कार्यरत ऋषभ आनंद की मां मंजूला मिश्रा (65) से बाइक सवार एक अपराधी ने दिनदहाड़े चेन की छिनतई कर ली. घटना दिन के करीब 11:30 बजे उनके घर के समीप की है. बताया गया कि महिला कोकर बिजली ऑफिस के समीप स्थित शिव मंदिर से पूजा कर अपने घर कोकर के चूना भट्ठा स्थित संकल्प रेसीडेंसी(ए- ब्लॉक) लौट रही थी. इसी दौरान बाइक से एक युवक आया और गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. हालांकि उन्होंने शोर मचाया, लोग पहुंचे, लेकिन तब तक उचक्का फरार हो चुका था. घटना के संबंध में ऋषभ आनंद के बयान पर सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना की पूरी गतिविधि सीसीटीवी में कैद हो गयी है. आरोपी की बाइक के पीछे एक थैला लटका हुआ था, जिसके कारण बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. सदर थाना की पुलिस घटनास्थल सीसीटीवी के आधार पर आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है.

बस के धक्के से बुजुर्ग महिला घायल

रांची. सीआरपीएफ के बस के धक्के से एक महिला घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान 65 वर्षीया मुन्ना देवी के रूप में की गयी, जो आदर्श नगर धुर्वा की रहनेवाली हैं. उन्हें पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस संबंध में महिला के पुत्र ओमप्रकाश पाेद्दार ने विधानसभा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. कहा है कि प्रतिदिन की तरह मां जेएससीए स्टेडियम की ओर घूमने गयी थी. इसी दौरान स्टेडियम के गेट नंबर एक के सामने से सीआरपीएफ की बस तेज गति से आ रही थी. उसने मेरी मां को धक्का मार दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है