Political news : केंद्र अगर राज्य सरकार को परेशान करेगा, तो बिजली बंद कर देंगे : इरफान अंसारी
इरफान अंसारी ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री को देखना नहीं चाहती है. आदिवासियों को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है.
रांची. स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड के कोयला, पानी व लोहा से दिल्ली चल रही है. केंद्र सरकार अगर बार-बार राज्य सरकार को परेशान करेगी, तो कोयला, पानी, लोहा व पत्थर बंद कर देंगे. बिजली गुल कर देंगे. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि केंद्र दिल्ली में प्रेस वार्ता कर राज्य सरकार को परेशान करना चाहता है. केंद्र की भाजपा सरकार राज्य में आदिवासी मुख्यमंत्री को देखना नहीं चाहती है. आदिवासियों को नीचा दिखाने का काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार दिल्ली से राज्य सरकार को आंख दिखा रही है. अगर जिस दिन राज्य सरकार आंख दिखाने लगेगी, तो दिल्ली समाप्त हो जायेगी.
चंपाई सोरेन को ओडिशा का राज्यपाल बनाये भाजपा : शिक्षा मंत्री
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि भाजपा में पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की स्थिति देखकर अफसोस हो रहा है. जिस लोभ के कारण वह भाजपा में गये, वह पूरा नहीं हुआ. आज उनकी स्थित खराब है. उन्होंने कहा कि चंपाई सोरेन भाजपा में मुख्यमंत्री बनने और अपने बेटे को मंत्री बनाने के लिए गये थे. लेकिन, जनता ने भाजपा को नकार दिया. उनको पार्टी में शामिल होने से सम्मान नहीं मिल रहा है. भाजपा उन्हें ओडिशा का राज्यपाल बना का सम्मान दे. अगर सही मायने में भाजपा किसी आदिवासी नेता को सम्मान देना चाहती है, तो अविलंब उन्हें राज्यपाल बनाये. वह झारखंड आंदोलन में चंपाई सोरेन के साथ जेल गये थे, इसलिए उन्हें चिंता हो रही है.
सिंचाई परियोजना को लेकर धरना पर बैठे शशि भूषण मेहता
पांकी से भाजपा विधायक कुशवाहा शशि भूषण मेहता गुरुवार को पिरी, चाको, सोनरे और जमुने सिंचाई परियोजना की अविलंब स्वीकृति की मांग को लेकर विधानसभा परिसर में धरना पर बैठे. उन्होंने कहा कि यह सिंचाई परियोजना चार वर्ष पुरानी है. डीपीआर चार वर्ष से विभागीय मंत्री के पास पड़ा हुआ है. लेकिन, प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिली है. इस परियोजना से चार लाख किसान जुड़े हैं. अगर सिंचाई परियोजना शुरू हो जाती है, तो राज्य में इस क्षेत्र से पलायन नहीं होगा. उन्होंने मांग की है कि जल्द से जल्द इसकी स्वीकृत दी जाये. वह इस मुद्दे को सड़क से लेकर सदन तक उठायेंगे.मंईयां योजना को लेकर राज्य की महिलाएं परेशान : नीरा यादव
मंईयां योजना को लेकर राज्य की महिलाएं परेशान है. उनके खाते में पैसा नहीं आ रहा है. वह अंचल कार्यालय व बैंक का चक्कर लगा रही हैं. चुनाव के समय में सरकार ने वादा किया था, जो अब पूरा नहीं कर रही है. उक्त बातें भाजपा विधायक नीरा यादव ने विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सरकार यह नहीं बता रही कि किस कारण से महिलाओं का पैसा काटा जा रहा है. आयुष्मान से इलाज का लाभ भी राज्य के लोगों को नहीं दिया जा रहा है. लोग जमीन बेच कर और बंधक रखकर अपना इलाज करा रहे हैं. राज्य में पूर्व से चल रहीं योजनाओं का भी लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है. केंद्र सरकार जो मदद कर रही है, उसका भी लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है.राज्य में लगातार घट रही आदिवासियों की संख्या : अमित यादव
भाजपा विधायक अमित यादव ने कहा कि राज्य में आदिवासियों की संख्या लगातार घट रही है. सरकार अगर आंख व कान खोल कर नहीं रखेगी, तो आनेवाले दिनों में स्थिति और खराब होगी. उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को विधानसभा परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. उन्होंने कहा कि संताल में कई ऐसे लोग मिल जायेंगे, जिसके पति मुस्लिम और पत्नी आदिवासी है. वहीं, सरकार के मंत्री इरफान अंसारी कह रहे हैं कि राज्य में बांग्लादेशी नहीं हैं. जबकि, बांग्लादेशियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे सबसे ज्यादा नुकसान आदिवासियों को हो रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
