Ranchi News : सीआइपी परिसर में पांच हजार पौधे लगेंगे, तैयार होगा ग्रीन बेल्ट

केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में पांच हजार पौधे लगाकर ग्रीन बेल्ट तैयार किया जायेगा.

By Sanjeev Kumar | August 7, 2025 8:15 PM

निदेशक ने पौधरोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ

रांची. केंद्रीय मन: चिकित्सा संस्थान (सीआइपी) में पांच हजार पौधे लगाकर ग्रीन बेल्ट तैयार किया जायेगा. मंगलवार को इसका शुभारंभ किया गया. निदेशक डॉ वीके चौधरी ने सबसे पहले टाइप फोर और फाइव आवासीय परिसर में 80 अशोक के पौधे लगाकर इसका शुभारंभ किया. डॉ चौधरी ने बताया कि अशोक के पौधे लगाकर ग्रीन बेल्ट तैयार कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि रांची डीएफओ श्रीकांत वर्मा ने संस्थान को तत्काल 500 पौधे व ट्री गार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराये हैं. संस्थान परिसर में बहुत सारे पुराने पेड़ थे, जो अब गिर गये हैं. निदेशक ने कहा कि इस वर्ष संस्थान परिसर में कुल 5000 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. पौधरोपण कार्यक्रम में डॉ सुनील सूर्यवंशी, डॉ संजय कुमार मुंडा, डॉ अरविंद कुमार, डॉ आलोक कुमार, डॉ उमेश एस, डॉ सौरव खानरा, डॉ प्रशांत श्रीवास्तव, हेड माली सफीउल्लाह अंसारी व उनकी टीम सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है