CBSE Latest News : नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए काउंसेलिंग ऐप लॉन्च, एक्सपर्ट एडवाइस समेत मिलेंगे ये फीचर्स

उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में विद्यार्थियों के बीच मानसिक अवसाद की समस्या बढ़ रही है. ऐसे में यह काउंसेलिंग ऐप उनकी मदद करेगा. सीबीएसइ ने सोमवार से वार्षिक काउंसेलिंग प्रोग्राम शुरू भी कर दिया है. ऐप पर शैक्षणिक, सोशल, इमोशनल और व्यवहार संबंधी सामग्री भी मौजूद हैं.

By Prabhat Khabar | May 11, 2021 12:15 PM

Jharkhand News, Career Guidance Apps For Students रांची : सीबीएसइ ने नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए काउंसेलिंग ऐप लॉन्च किया है. इस काउंसेलिंग एेप का नाम है : दोस्त फॉर लाइफ. सीबीएसई के पूर्व समन्वयक डॉ मनोहर लाल ने बताया कि ऐप का उद्देश्य विद्यार्थियों के साइको सोशल वेलनेस में सुधार करना है. पिछले वर्ष से स्कूल-कॉलेज बंद हैं और परीक्षा रद्द कर दी गयी है. विद्यार्थी व अभिभावक महामारी के बीच मानसिक, शारीरिक और आर्थिक तनाव झेल रहे हैं. ऐसे में यह एेप छात्रों व अभिभावकों के लिए काफी उपयोगी है.

उन्होंने कहा कि कोरोना के इस दौर में विद्यार्थियों के बीच मानसिक अवसाद की समस्या बढ़ रही है. ऐसे में यह काउंसेलिंग ऐप उनकी मदद करेगा. सीबीएसइ ने सोमवार से वार्षिक काउंसेलिंग प्रोग्राम शुरू भी कर दिया है. ऐप पर शैक्षणिक, सोशल, इमोशनल और व्यवहार संबंधी सामग्री भी मौजूद हैं.

इसके अलावा परीक्षाओं की चिंता, इंटरनेट एडिक्शन डिसऑर्डर, अवसाद और स्पेसिफिक लर्निंग डिसएबिलिटी को दूर किया जायेगा. ऐप में कई फीचर होंगे, जिनमें काउंसेलिंग सेशन, एक्सपर्ट एडवाइस, 12वीं के बाद क्या कोर्स करें, मेंटल स्वास्थ्य संबंधी टिप्स और कोविड-19 संबंधी ऑडियो-वीडियो प्रोटोकॉल शामिल हैं.

लाइव काउंसेलिंग की सुविधा :

इस ऐप के माध्यम से सीबीएसइ विद्यार्थियों के लिए फ्री में लाइव काउंसेलिंग सेशन आयोजित करेगा़ 83 वॉलिंटियर्स जुड़े हुए हैं. इनमें 66 भारत में हैं. काउंसेलिंग सेशन सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को होगा. स्लॉट सुबह 9.30 बजे से लेकर दोपहर 1.30 और दोपहर 1.30 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक निर्धारित है. विद्यार्थी और अभिभावक काउंसलिंग में चैट बॉक्स के माध्यम से जुड़ सकेंगे.

ये होंगे फायदे

  • देश भर के सीबीएसइ स्कूलों के छात्र और अभिभावक इस सुविधा का उपयोग आसानी से कर सकेंगे.

  • लाइव काउंसेलिंग की सुविधा

  • एक साथ कई छात्रों व अभिभावकों के विचार सुन सकेंगे. इससे उन्हें प्रोत्साहन मिलेगा.

  • प्रशिक्षित काउंसेलर की सलाह मिलेगी.

  • पढ़ाई के लिए गाइडलाइन मिलेगी

ऐसे करें उपयोग

सीबीएसइ फॉर दोस्त फॉर लाइफ ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है. इसे किसी भी एंड्रायड फोन पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है. नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए काउंसेलिंग ऐप लॉन्च तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version