सीबीआइ ने खादी आयोग के पूर्व अधिकारी पर किया चार्जशीट दाखिल, जानें क्या है पूरा मामला

सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश ने खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व पदाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है. इसके अलावा उन पर वित्तीय अनियमितता के तहत भ्रष्टाचार का भी आरोप है.

By Prabhat Khabar | January 6, 2022 10:17 AM

रांची : सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में खादी ग्रामोद्योग आयोग के पूर्व पदाधिकारी सुनील कुमार के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गयी है. 60 पेज की चार्जशीट में पीसी एक्ट की धारा के तहत उन्हें आरोपी बनाया गया है. इसमें उन पर आय से 45 लाख से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. सीबीआइ ने सुनील कुमार के खिलाफ 2019 में आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की प्राथमिकी दर्ज की थी़.

प्राथमिकी में कहा गया है कि उन्होंने एक दिसंबर 2017 से 31 अक्तूबर 2019 के बीच 34 लाख 18 हजार 487 रुपये अाय से अधिक संपत्ति अर्जित की़ उन्होंने गलत तरीके से आय से 60% अधिक संपत्ति अर्जित की है़.

इन 22 महीनों की संपत्ति की जांच में उनकी आय 53 लाख 17 हजार रुपये थी, जबकि इनके पास 86 लाख 44 हजार रुपये की संपत्ति पायी गयी थी. चार्जशीट में कहा गया है 2019 में वित्तीय अनियमितता के तहत सुनील कुमार पर भ्रष्टाचार का भी आरोप है़ इसमें उन्होंने पत्नी व परिवार के अन्य सदस्यो के नाम पर फिक्स डिपोजिट किया है.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version