झारखंड में अभियान सम्मान का आयोजन, जानें आखिर डीजीपी ने क्यों दिया आदेश ?

रांची : झारखंड में अभियान सम्मान का आयोजन किया जा रहा है. 20 अगस्त तक विभिन्न चरणों में इसका आयोजन किया जायेगा. झारखंड के डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर अभियान सम्मान आयोजित किया जा रहा है. कोरोना ड्यूटी में पुलिसकर्मियों का योगदान काफी सराहनीय रहा है. इसलिए इनका मनोबल ऊंचा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके माध्यम से इनकी समस्याओं के समाधान की कोशिश की जायेगी.

By Panchayatnama | June 24, 2020 1:52 PM

रांची : झारखंड में अभियान सम्मान का आयोजन किया जा रहा है. 20 अगस्त तक विभिन्न चरणों में इसका आयोजन किया जायेगा. झारखंड के डीजीपी एमवी राव के निर्देश पर अभियान सम्मान आयोजित किया जा रहा है. कोरोना ड्यूटी में पुलिसकर्मियों का योगदान काफी सराहनीय रहा है. इसलिए इनका मनोबल ऊंचा करने का प्रयास किया जा रहा है. इसके माध्यम से इनकी समस्याओं के समाधान की कोशिश की जायेगी.

60 दिनों तक चलेगा अभियान सम्मान

झारखंड के डीजीपी एमवी राव के आदेश पर राज्यभर के सिपाही, हवलदार व चतुर्थवर्गीय पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए ये अभियान सम्मान आयोजित किया जा रहा है. डीजीपी के अनुसार कोरोना ड्यूटी में झारखंड पुलिस का काम काफी सराहनीय रहा है. इसलिए पुलिसकर्मियों का मनोबल ऊंचा करने का प्रयास किया जा रहा है. उनकी समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर उसे सुलझाने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 66 नये केस, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 2206, 11 की मौत
20 अगस्त तक चलेगा अभियान

झारखंड में अभियान सम्मान का आयोजन 20 अगस्त तक किया जायेगा. छह अलग-अलग चरणों में ये अभियान 60 दिनों तक आयोजित होगा. इस दौरान पुलिसकर्मियों की समस्याओं का समाधान किया जायेगा.

समस्याओं के समाधान का प्रयास

21 से 30 जून तक सभी पुलिस अधीक्षक, कमांडेंट अपने-अपने जिले, इकाइयों व वाहनियों में कर्मियों की समस्या सुलझाने के लिए एक मोबाइल नंबर जारी करेंगे और इसका प्रचार करेंगे. इस नंबर पर एसएमएस या व्हाट्सएप के माध्यम से पुलिसकर्मी समस्याएं रखेंगे. 1 से 10 जुलाई तक पुलिस अधीक्षक या कमांडेंट शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए कार्रवाई से शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी को अवगत करायेंगे.

Also Read: कोरोना संक्रमण में टॉप पर सिमडेगा, झारखंड के आठ जिलों में आधे से अधिक कोरोना पॉजिटिव
पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी सुनवाई

11 से 20 जुलाई तक निचले स्तर के पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान के लिए डीआइजी अपना नंबर जारी करेंगे, ताकि सभी को इसकी सूचना मिल सके. इससे पुलिसकर्मी उन तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकेंगे. 21 से 30 जुलाई तक डीआइजी प्राप्त सूचनाओं पर कार्रवाई कर इसकी जानकारी पीड़ित को देंगे. 1 से 10 अगस्त तक निचले स्तर के पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस मुख्यालय के स्तर से एक मोबाइल नंबर जारी कर इसका प्रचार किया जायेगा. मुख्यालय में भी इस मोबाइल नंबर पर आरक्षी एवं हवलदार अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version