खुशखबरी : झारखंड में स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर बहाली, जल्द होगी नियुक्ति

झारखंड में खासकर ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों के विकल्प को देखते हुए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की नियुक्ति काफी अहम मानी जाती है.

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2024 8:33 AM

रांची. झारखंड के विभिन्न जिलों में राज्य रूरल हेल्थ मिशन सोसाइटी के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स) के 865 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द पूरी होगी. इसके लिए मार्च में ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये थे. लेकिन, लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद कार्रवाई सुस्त पड़ गयी.ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों की कमी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने इसमें गति लाने का निर्देश दिया है. उन्होंने एनएचएम के मानव संसाधन विभाग को जल्द शार्टलिस्ट करने को कहा है. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए जैप आइटी से सहयोग लिया जायेगा. इसके माध्यम से ऑनलाइन प्रमाणपत्र मंगाये जायेंगे. मेरिट का निर्धारण नर्सिंग फाइनल की थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिले अंकों के आधार पर किया जाना है. पद रिक्त न रह जाये, इसके लिए मेरिट व अंक के आधार पर ज्यादा संख्या में कैंडिडेट शॉट लिस्ट किये जायेंगे. ताकि, अगर कोई छोड़ कर जाता भी है, तो उसकी जगह पर दूसरे अभ्यर्थियों को सेवा में समायोजित किया जा सके.

राज्य में 3958 पद स्वीकृत

राज्य में खासकर ग्रामीण इलाकों में डॉक्टरों के विकल्प को देखते हुए कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स की नियुक्ति काफी अहम मानी जाती है. राज्य में एनएचएम द्वारा करीब 3958 पद स्वीकृत हैं. इनमें 2700 पदों पर सीएचओ कार्यरत हैं. जबकि, 865 की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. वहीं, राज्य के 15 जिला अस्पतालों में कोर्स पूरा करने के बाद 635 सीएचओ प्रशिक्षण ले रहे हैं. प्रारंभिक अनुबंध अवधि एक वर्ष के लिए होगी. संतोषजनक प्रदर्शन और आवश्यकता के बाद इसे विस्तार दिया जायेगा.

Also Read : जैक बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट डिजिलॉकर से ऐसे करें चेक

Next Article

Exit mobile version