Bulldozer Action: रांची के रातू में गरजा बुलडोजर, अवैध निर्माण ध्वस्त, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हुआ एक्शन

Bulldozer Action: रांची जिले के रातू थाना क्षेत्र के केशव नगर में मंगलवार को बुलडोजर गरजा. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में अवैध निर्माण तोड़ा गया. झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर हुई इस कार्रवाई का आरोपी पक्ष ने विरोध किया और पुलिस बल के साथ धक्का-मुक्की भी की. इसके खिलाफ काठीटांड़-पिर्रा रोड को लगभग एक घंटा के लिए जाम कर दिया गया. स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद जाम हटाया गया. आरोपी रामाधीर तिवारी ने कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर रातू सीओ ने उनकी निजी संपत्ति क्षतिग्रस्त की है.

By Guru Swarup Mishra | September 9, 2025 8:08 PM

Bulldozer Action: रातू (रांची), चंद्रशेखर उपाध्याय-झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के आलोक में मंगलवार को रांची के रातू थाना क्षेत्र के केशव नगर निवासी रामाधीर तिवारी के घर पर बुलडोजर चला. इस दौरान आरोपी पक्ष की ओर से धक्का-मुक्की की गयी. इसके खिलाफ रोड जाम कर दिया गया. सीओ रवि कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट सह अंचल निरीक्षक सरफराज अहमद की मौजूदगी में अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. केशव नगर के ही रहने वाले सुदर्शन पांडेय ने अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए हाईकोर्ट में पीआईएल (205/2021) दाखिल किया था. आरोपी रामाधीर तिवारी ने कहा कि दुर्भावना से ग्रसित होकर रातू सीओ ने उनकी निजी संपत्ति क्षतिग्रस्त की है.

अतिक्रमण हटाने के खिलाफ सड़क जाम


झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद 12 अगस्त को तत्कालीन सीओ प्रदीप कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन उस समय अतिक्रमित कुछ भाग को छोड़ दिया गया था. मंगलवार को फिर पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क पर बनी चहारदीवारी समेत अवैध निर्माण को हटा दिया गया. इस दौरान आरोपी पक्ष के द्वारा मजिस्ट्रेट एवं वहां मौजूद पुलिस बल के साथ गाली-गलौज एवं धक्का-मुक्की भी की गयी. विरोध में काठीटांड़-पिर्रा रोड को लगभग एक घंटा के लिए जाम कर दिया गया. इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. बाद में स्थानीय प्रशासन के समझाने के बाद जाम को हटाया गया.

ये भी पढ़ें: पेसा नियमावली पर झारखंड हाईकोर्ट गंभीर, बालू घाटों और लघु खनिजों के आवंटन पर लगायी रोक

दुर्भावना से ग्रसित होकर की कार्रवाई-रामाधीर तिवारी


अवैध अतिक्रमण के आरोप पर केशव नगर निवासी रामाधीर तिवारी ने कहा कि उनके द्वारा कोई अतिक्रमण नहीं किया गया है. दुर्भावना से ग्रसित होकर रातू सीओ ने उनकी निजी संपत्ति क्षतिग्रस्त की है.

ये भी पढ़ें: शिबू सोरेन के विचारों से भटक चुकी है हेमंत सोरेन सरकार, आजसू पार्टी के मिलन समारोह में बोले सुदेश महतो

ये भी पढ़ें: झारखंड को मिले 91 नए CHO, MRI और सीटी स्कैन मशीन को लेकर मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने की बड़ी घोषणा