Ranchi News : उपयाजक जीवन के अंत तक सेवा का रखें भाव : आर्च बिशप

सामलोंग स्थित कापूचिन धर्मसंघ के निवास विद्या सदन में गुरुवार को ब्रदर विराज एक्का का उपयाजकीय अभिषेक संपन्न हुआ.

By Uttam Kumar Mahato | September 4, 2025 8:02 PM

रांची. सामलोंग स्थित कापूचिन धर्मसंघ के निवास विद्या सदन में गुरुवार को ब्रदर विराज एक्का का उपयाजकीय अभिषेक संपन्न हुआ. धर्मविधि का संचालन आर्च बिशप विसेंट आईंद ने किया. अपने धर्मोपदेश में बिशप ने कहा कि उपयाजक का जीवन समर्पण और त्याग का जीवन होता है, जिसमें स्वार्थ का कोई स्थान नहीं. यदि स्वार्थ का विचार मन में आता है तो यह स्वयं, कलीसिया और ईश्वर तीनों के साथ धोखा है. उन्होंने नये उपयाजक को जीवनपर्यंत सेवा भाव से कलीसिया की सेवा करने का आह्वान किया. मिस्सा बलिदान के अंत में आर्च बिशप ने ब्रदर विराज एक्का को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया. इस अवसर पर कापूचिन धर्मसंघ के प्रोविंशियल फादर हरमन मिंज ने सभी पुरोहितों, धर्मबहनों, धर्मबंधुओं व शुभचिंतकों के प्रति आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम में साइमन मुर्मू, ग्रेगोरी केरकेट्टा, अजय कुमार खलखो, बेसिल रुंडा सहित अनेक पुरोहितगण और धर्मबहनें उपस्थित रहीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है