धीरज साहू के ठिकानों से मिले नोटों के भंडार पर बोलीं वृंदा करात- भ्रष्टाचारी किसी भी दल का हो, सजा मिलनी चाहिए

माकपा से प्रकाश विप्लव, भाकपा माले मनोज भक्त, भाकपा महेंद्र पाठक, मासस हलधर महतो, फारवर्ड ब्लाक अरुण मंडल, आरएसपी से गणेश दीवान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि धीरज साहू का केस सीधे तौर पर टैक्स चोरी का मामला है. इसलिए इसकी जांच कर उनके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.

By Prabhat Khabar | December 14, 2023 8:32 AM

कांग्रेस सांसद धीरज साहू के यहां से करोड़ों रुपये की बरामदगी को लेकर वामदलों ने संयुक्त बयान जारी कर सरकार से कार्रवाई की मांग की है. वामदलों ने जारी बयान में कहा कि पार्टियों की स्पष्ट समझ है कि भ्रष्टाचारी किसी भी दल का हो, दोषी को सजा मिलनी चाहिए. साझा बयान जारी करने वालों में माकपा से प्रकाश विप्लव, भाकपा माले मनोज भक्त, भाकपा महेंद्र पाठक, मासस हलधर महतो, फारवर्ड ब्लाक अरुण मंडल, आरएसपी से गणेश दीवान शामिल हैं. मीडिया को जारी संयुक्त बयान में वामदलों के प्रमुख नेताओं ने कहा कि यह सीधे तौर पर टैक्स चोरी का मामला है. इसलिए इसकी जांच कर उनके ऊपर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए. हालांकि, आयकर विभाग द्वारा रुपये की बरामदगी पर अभी तक कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया गया है.

वृंदा करात 19 से चार दिनों के झारखंड दौरे पर

माकपा पोलित ब्यूरो सदस्य वृंदा करात चार दिनों के झारखंड दौरे पर मंगलवार को राजधानी पहुंच रही हैं. वह 19 से 22 दिसंबर तक संताल परगना के दौरे पर रहेंगी. इस दौरान वह माकपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ संताल के विभिन्न जिलों में आयोजित पार्टी की अलग-अलग बैठकों में शामिल होंगी. इस दौरान वे गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका जिला में पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगी और इस इलाके के ज्वलंत जनसमस्या और वर्ग आधारित मुद्दों पर पार्टी के अभियान की तैयारियों का भी जायजा लेंगी. वृंदा करात के साथ पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव भी रहेंगे.

Also Read: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र: सदन में गरमायेगा धीरज साहू का मामला, नोटों का हिसाब मांगेगा विपक्ष

Next Article

Exit mobile version