Ranchi News : स्वर्ण जयंती नगर में 800 में से 750 घरों की बोरिंग सूख गयी

जल संकट. गर्मी के कारण तेजी से गिरता जा रहा है भूजल स्तर. जो बोरिंग ठीक है, उससे भी सुबह में सिर्फ आधा घंटा के लिए ही पानी निकलता है.

By RAJIV KUMAR | April 28, 2025 4:03 AM

रांची. राजधानी रांची में गर्मी के कारण भूजल स्तर तेजी से गिरता जा रहा है. इस कारण शहर के विभिन्न मोहल्ले के लोग प्रभावित हैं. लेकिन, इसका सबसे ज्यादा असर वार्ड नंबर 28 के स्वर्ण जयंती नगर पर पड़ा है. इस मोहल्ले में घरों की संख्या 800 के करीब है. इनमें से 750 से अधिक घरों की बोरिंग पूरी तरह से सूख गयी है. वहीं, जिन घरों की बोरिंग से पानी निकलता भी है, तो वह सुबह के समय केवल आधा घंटा के लिए. उसके बाद दिन भर बोरिंग से पानी नहीं आता है.

सप्लाई पाइपलाइन बिछी, लेकिन नहीं आ रहा पानी

मोहल्ले के लोगों को नियमित पानी मिले, इसके लिए रांची नगर निगम द्वारा मोहल्ले में आठ साल पहले सप्लाई पाइपलाइन बिछायी गयी. लेकिन, आज तक इस पाइपलाइन में पानी नहीं आया है. लोगों का कहना है कि कम से सप्लाई पाइपलाइन में अगर दिन भर में आधा घंटा के लिए भी पानी आता, तो हम उसे स्टोर करके रख लेते. लेकिन, पता नहीं सरकार के अधिकारी क्या कर रहे हैं. अब तक एक बूंद भी पानी इसमें नहीं आया है.

निगम के टैंकर व मिनी एचवाइडीटी पर आश्रित हैं लोग

बोरिंग के फेल होने व सप्लाई पाइपलाइन से पानी नहीं आने के कारण इस मोहल्ले की चार हजार से अधिक की आबादी पूरी तरह से निगम के टैंकर व मोहल्ले में निगम द्वारा बनाये गये एचवाइडीटी पर आश्रित हो गये हैं. सुबह व शाम जब निगम का टैंकर मोहल्ले में आता है, तो लोग कतार में खड़े होकर पानी भरते हैं. वहीं, जिस दिन टैंकर समय पर नहीं आता है, उस दिन एचवाइडीटी पर जाकर पानी भरते हैं.

वर्जन

स्वर्ण जयंती नगर ही नहीं, बल्कि हमारा पूरा क्षेत्र ही ड्राइ जोन बना हुआ है. आखिर कब तक लोग निगम के टैंकरों के भरोसे रहेंगे. इस समस्या को खत्म करने का एकमात्र उपाय यह है कि यहां बिछायी गयी पाइपलाइन से मोहल्ले में पानी की आपूर्ति की जाये. इसलिए अफसर जल्द से जल्द सप्लाई पाइपलाइन से पानी की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें.

रश्मि चौधरी, निवर्तमान पार्षदB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है