झारखंड विधानसभा में बोले इरफान अंसारी- रांची में बनेगी बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट
Bone Marrow Transplant Ranchi: झारखंड विधानसभा के शीत सत्र में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव के एक सवाल के जवाब में कहा कि हेमंत सोरेन सरकार थैलेसीमिया रोगियों के आंकड़े जुटा रही है. उन्होंने कहा कि राजधानी रांची के सदर अस्पताल में 7 करोड़ रुपए की लागत से बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना की जायेगी.
Table of Contents
Bone Marrow Transplant Ranchi: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बड़ी घोषणा की है. मंगलवार को झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान उन्होंने सदन को बताया कि राजधानी रांची में जल्द ही अस्थि मज्जा प्रतिरोपण (बीएमटी) इकाई की स्थापना की जायेगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य के बाहर थैलेसीमिया रोगियों के बोन मेरो ट्रांसप्लांट का खर्च वहन करने पर भी विचार कर रही है.
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछे थे सवाल
कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव की ओर से राज्य में थैलेसीमिया रोगियों की स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के दौरान पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में स्वास्थ्य मंत्री ने यह बात कही. प्रदीप यादव ने स्वास्थ्य मंत्री से पूछा था कि क्या सरकार के पास थैलेसीमिया रोगियों का कोई आंकड़ा है. क्या वह अस्थि मज्जा प्रतिरोपण का खर्च वहन करने की योजना बना रही है, जो उपचार के लिए महत्वपूर्ण है.
चाईबासा में 5 बच्चों के एसआईवी पॉजिटिव पाये जाने के मुद्दे पर सरकार गंभीर
प्रदीप यादव के इस सवाल के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार थैलेसीमिया रोगियों का आंकड़ा संकलित कर रही है. यह कार्य एक महीने में पूरा हो जायेगा. उन्होंने कहा कि चाईबासा में रक्त चढ़ाने के बाद थैलेसीमिया से पीड़ित 5 बच्चों के एचआईवी पॉजिटिव पाये जाने के मुद्दे पर सरकार गंभीर है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Bone Marrow Transplant Ranchi: 7 करोड़ की लागत से सदर अस्पताल में बनेगी बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश में अस्थि मज्जा प्रतिरोपण इकाई नहीं है. रांची के सदर अस्पताल में 7 करोड़ रुपए की लागत से बोन मेरो ट्रांसप्लांट यूनिट स्थापित करने का निर्णय लिया गया है. सरकार राज्य के बाहर थैलेसीमिया रोगियों के अस्थि मज्जा प्रतिरोपण की लागत वहन करने पर भी विचार कर रही है, जो लगभग 14 लाख रुपए है.
इसे भी पढ़ें
मीडिया पर बरसे मंत्री इरफान अंसारी, बोले- मेरी बातों को तोड़ा-मरोड़ा गया, SIR पर कह दी बड़ी बात
झारखंड विधानसभा के अंदर हेमंत सोरेन कैबिनेट के दो मंत्री आपस में भिड़े, जानें पूरा मामला
रूफटॉप व छतों पर संचालित बार-रेस्टोरेंट की होगी सख्त जांच : डॉ इरफान
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी की बड़ी सौगात, ग्रामीणों का अब ब्लॉक जाना होगा आसान
