आंख पर काली पट्टी बांधकर दौड़े बच्चे, वित्त मंत्री ने भरा शपथ पत्र, मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले 30 परिवार सम्मानित

Blind Folded Run For Vision: कश्यप मेमोरियल आई बैंक और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब ने नेत्रदान जागरूकता अभियान के तहत रविवार को रांची में रन फॉर विजन का आयोजन किया गया. इसका थीम ‘ब्लाइंड फोल्डेड रन’ था, जिसमें संत जेवियर्स और उर्सुलाइन कॉन्वेंट के बच्चों के साथ-साथ कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया. वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने नेत्रदान का शपथ पत्र भरा. साथ ही लोगों से अपील की कि वे भी नेत्रदान के लिए आगे आयें.

By Mithilesh Jha | September 7, 2025 4:14 PM

Blind Folded Run For Vision: झारखंड की राजधानी रांची में 40वें राष्ट्रीय नेत्रदान पखवाड़ा के तहत रविवार 7 सितंबर 2025 को ‘ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन’ में आंख पर काली पट्टी बंधकर बच्चों ने दौड़ लगायी. इसका आयोजन आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब एवं कश्यप मेमोरियल आई बैंक के संयुक्त तत्वाधान में संत जेवियर्स कॉलेज परिसर में किया गया. मुख्य अतिथि वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बैलूनों का गुच्छा उड़ाकर ‘रन फॉर विजन’ की शुरुआत की.

Blind Folded Run For Vision में इनकी रही सहभागिता

दौड़ में संत जेवियर्स कॉलेज एवं उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची, एनएसएस (NSS) के बच्चों और शहर के गणमान्य लोगों ने लिया भाग. ब्लाइंड फोल्डेड रन के बाद नेत्रदान जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें वित्त मंत्री राधाकृषण किशोर आईएमए रांची और झारखं स्टेट सर्विस एसोसिएशन, एफजेसीसीआई, संत जेवियर्स कॉलेज रांची एवं उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के पदाधिकारीयों ने भाग लिया.

रांची में लगातार 7वीं बार ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन

इस अवसर पर कश्यप मेमोरियल आई बैंक की मेडिकल डायरेक्टर डॉ भारती कश्यप ने कहा कि कश्यप मेमोरियल आई बैंक और आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब का यह सातवां ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन है. रांची में लगातार 23वीं बार रन फॉर विजन का आयोजन हुआ है. नेत्रदान जागरूकता से संबद्ध किसी भी संस्था की ओर से आज तक इतने लंबे समय तक लगातार कोई आयोजन नहीं किया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

द्रौपदी मुर्मू, शिबू सोरेन समेत कई बड़े आदिवासी नेता हुए हैं शामिल

रन फॉर विजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर शिबू सोरेन, अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी सरीखे झारखंड के बड़े आदिवासी नेताओं ने भाग लिया है. सभी ने नेत्रदान का शपथ पत्र भरा और लोगों से अपील की कि वे भी नेत्रदान करने के लिए आगे आयें. उन्होंने बताया कि उनके आई बैंक ने अब तक 1015 नेत्र प्रत्यारोपण किये हैं. पिछले 5 वर्ष में 490 नेत्र प्रत्यारोपण हुए हैं.

नेत्रदान का शपथ पत्र भरते झारखंड के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर (मरून बंडी में). उनके साथ हैं डॉ बीपी कश्यप, डॉ भारती कश्यप और डॉ विभूति कश्यप.
  • वित्त मंत्री राधाकृषण किशोर ने नेत्रदान का शपथ पत्र भरा, कहा- आप भी करें नेत्रदान
  • मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले 30 परिवारों को वित्तमंत्री राधाकृषण किशोर ने किया सम्मानित
  • नेत्रदान जागरूकता के लिए ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन में दौड़े युवा
  • 23 साल से रांची में हो रहा ‘रन फॉर विजन’ का आयोजन
  • 7 वर्षो से ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन का आयोजन
  • 1015 कॉर्निया ट्रांसप्लांट हुआ कश्यप मेमोरियल आई बैंक में
  • 5 सालों में कश्यप मेमोरियल आई बैंक में 490 नेत्र प्रत्यारोपण

डॉ भारती कश्यप बोलीं- बिहार-झारखंड में हमने शुरू किया नेत्र प्रत्यारोपण

डॉ भारती कश्यप ने कहा, ‘मुझे खुशी है कि झारखंड-बिहार में नेत्र प्रत्यारोपण की शुरुआत करने का श्रेय हमें प्राप्त है. आज भी झारखंड का सबसे ज्यादा नेत्र प्रत्यारोपण हमारी संस्था में होता है.’ उन्होंने कहा कि नेत्रदान जागरूकता अभियान बहुत जरूरी है, क्योंकि हमारे देश में प्रति वर्ष एक करोड़ लोगों की मृत्यु होती है, लेकिन आई बैंक को महज 50000 कॉर्निया ही मिल पाता है. देश में 2.5 लाख लोगों को कॉर्निया की जरूरत होती है, लेकिन सिर्फ 30 हजार लोगों का ही नेत्र प्रत्यारोपण हो पाता है.

कार्यक्रम को संबोधित करती डॉ भारती कश्यप.

सप्लाई और डिमांग के गैप की वजह नेत्रदान से जुड़ी गलत अवधारणाएं

डॉ कश्यप ने कहा कि सप्लाई और डिमांड के बीच का जो गैप है, इसका मुख्य कारण समाज में नेत्रदान से जुड़ी गलत अवधारणाएं हैं. ये अवधारणाएं निराधार हैं. हमारे यहां जो कॉर्नियल ब्लाइंडनेस है, इसको कम करने के लिए और आई डोनेशन को बढ़ाने के लिए एक बेहतर सिस्टम और संसाधन की जरूरत है.

देखते ही बन रहा था बच्चों का उत्साह.

रन फॉर विजन के विजेताओं को सम्मानित किया गया

रन फॉर विजन के विजेताओं को आई-डेक के प्रेसिडेंट अनुज कुमार सिन्हा, संत जेवियर्स कॉलेज के रजिस्ट्रार डॉ फादर प्रभात केनेडी सोरेंग, आईएमए झारखंड के सचिव डॉ प्रोफेसर अनिर्बन गुप्ता, आईएमए रांची के अध्यक्ष डॉ प्रदीप सिंह, झारखंड स्टेट सर्विस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शेखर चौधरी, एफजेसीसीआई रांची के अध्यक्ष परेश गट्टानी, पद्मश्री मुकुंद नायक एवं कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ बीपी कश्यप ने सम्मानित किया.

ब्लाइंड फोल्डेड रन फॉर विजन के 10 ग्रुप के विजेता बच्चों के नाम

ग्रुप संख्याविजेताउप-विजेता
ग्रुप-1अंजली कुमारीशानवी खलखो
तनु कुमारीनेहा कुमारी
ग्रुप-2अंंजली कुमारीआकांक्षा खलखो
शानवी सिंहसाक्षी हांसदा
ग्रुप-3मीरा मुर्मूअनोखी हांसदा
दीपशिखा बोरामिसाल खलखो
ग्रुप-4सुप्रिया गाड़ीअर्चना सोरेन
सुृष्टि कुमारीनेिशि किस्पोट्टा
ग्रुप-5निशा कच्छपअलका इंदवार
चंचल कुमारीनेहा साव
ग्रुप-6सुंदरम कुमारप्रिंस साव
अनुराग एक्कारोहित कुमार
ग्रुप-7संजीव कुमारविक्रम देव
तासीन अकबरशाश्वत पाठक
ग्रुप-8अरुण उरांवअमन कुमार
सौरभ राजशिवम
ग्रुप-9आयुष प्रभाकरमयंक भारती
आर्यन राजकरण यादव
ग्रुप-10स्वर्णदीपध्रुव कुमार गुप्ता
प्रवीण एक्कालक्ष्मीकांत महतो

इन संस्थाओं को नेत्रदान जागरूकता के लिए मिला सम्मान

नेत्रदान जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए आईएमए रांची एवं झारखंड, झारखंड स्टेट सर्विस एसोसिएशन, एफजेसीसीआई, संत जेवियर्स कॉलेज रांची एवं उर्सुलाइन इंटर कॉलेज रांची के पदाधिकारीयों को सम्मानित किया गया. स्वागत भाषण आई डोनेशन अवेयरनेस क्लब के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने दिया. धन्यवाद ज्ञापन कश्यप मेमोरियल आई हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर डॉ बिभूति कश्यप ने किया.

पद्मश्री मुकुंद नायक को सम्मानित करते वित्त मंत्री डॉ राधाकृष्ण किशोर.

मरणोपरांत नेत्रदान करने वाले 30 लोगों के परिजन सम्मानित

क्रम संख्यानेत्रदान करने वाले लोगों के नाम
1सत्यनारायण अग्रवाल
2गोपाल राम अग्रवाल
3पुखराज रामपुरिया
4उषा पारस रामपुरिया
5नंदलाल राठौड़
6मीरा बुधिया
7गीता देवी
8राधे श्याम केजरीवाल
9शांति देवी मनसिंहका
10दिलीप कुमार बुधिया
11आनंद राम भगत
12रीता देवी
13प्रेमा धानुका
14गीताश्री मल्लिक
15गीताश्री बजाज
16सावित्री देवी टांटिया
17उमा मेहरा
18गौरी देवी राठौड़
19कैलाश प्रसाद चौधरी
20कमला देवी
21सुदीप कुमार कर्ण
22बाल मुकुंद गुप्ता
23चनिया देवी
24लक्ष्मी देवी परसुरामपुरिया
25जमुना देवी खेतान
26बिमल जैन
27योगेंद्र नारायण सिन्हा
28इंदु अग्रवाल
29संतोष कुमार अग्रवाल
30मीराा प्रतापसिंह रायपत

इसे भी पढ़ें

28 साल बाद मिलते ही मरीज ने डॉक्टर को चूम लिया, जशपुर से जयपुर वाया रांची, ऐसी है स्नेहलता की कहानी

PHOTO: नेत्रदान का संदेश देने के लिए रांची में अनूठी दौड़, आंख पर काली पट्टी बांधकर दौड़ी बेटियां

रांची : नहीं रखें अंधविश्वास करें नेत्रदान : राज्यपाल

बेस्ट सोशल एक्टिविटी के लिए झारखंड की डॉ भारती कश्यप को आईएमए नेशनल प्रेसिडेंट्स एप्रीसिएशन अवार्ड