खलारी व बुकबुका पंचायत में बांटा गया कंबल

राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलों का वितरण पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है.

By DINESH PANDEY | January 10, 2026 7:26 PM

खलारी. राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए कंबलों का वितरण पंचायत स्तर पर जरूरतमंदों के बीच किया जा रहा है. इसी क्रम में खलारी पंचायत भवन में मुखिया तेजी किस्पोट्टा के नेतृत्व में 110 जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर राहत और खुशी देखने को मिली. इस अवसर पर खलारी पंचायत के ग्राम प्रधान छोटू पाहन, पंचायत समिति सदस्य किरण देवी, उप मुखिया जयंती देवी, पंचायत सेवक रंजीत कुंडू, वार्ड सदस्य अख्तर अंसारी, सुषमा देवी, बेबी देवी सहित पंचायत के सभी वार्ड सदस्य उपस्थित रहे. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब, बुजुर्ग और असहाय लोगों को राहत पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है. वहीं दूसरी ओर बुकबुका पंचायत भवन में मुखिया पारसनाथ उरांव द्वारा कुल 80 बुजुर्ग, असहाय व विकलांग लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान पंचायत सचिव विपिन वर्मा, वार्ड सदस्य सुनीता देवी, शांति देवी, शिवदास राम, समाजसेवी असलम अंसारी, कुलदीप लोहरा, सोनू तूरी, राजेश उरांव सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है