Political news : जेपीएससी अभ्यर्थियों के आंदोलन को भाजयुमो का समर्थन, कहा : सरकार की चुप्पी शर्मनाक

जेपीएससी द्वारा 11वीं जेपीएससी का परीक्षाफल जारी नहीं किये जाने के खिलाफ आयोग कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों का भाजयुमो ने समर्थन किया है.

By PRADEEP JAISWAL | May 10, 2025 7:32 PM

रांची (वरीय संवाददाता). जेपीएससी द्वारा 11वीं जेपीएससी का परीक्षाफल जारी नहीं किये जाने के खिलाफ आयोग कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों का भाजयुमो ने समर्थन किया है. भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने शनिवार को भूख हड़ताल पर बैठे अभ्यर्थियों से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन झारखंड के युवाओं की आवाज है, जिसे अब नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. झारखंड सरकार युवाओं के भविष्य के प्रति पूरी तरह असंवेदनशील हो चुकी है. रोजगार के नाम पर या तो भर्तियां होती नहीं, और अगर होती हैं तो पेपर लीक, भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की भेंट चढ़ जाती हैं. जेपीएससी का यह मामला युवाओं के सब्र की परीक्षा ले रहा है, लेकिन अब युवा चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने कहा कि सरकार ट्रैफिक चालानों और अवैध उगाही में तो सक्रिय है, लेकिन युवाओं की रोजी-रोटी के सवाल पर पूरी तरह मौन है. सरकार की चुप्पी शर्मनाक है. भाजयुमो ने सरकार से जेपीएससी द्वारा लंबित परिणामों की तत्काल घोषणा करने, परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने व इस मामले में युवाओं से संवाद करने की मांग की. कहा कि अगर सरकार इस मुद्दे पर शीघ्र निर्णय नहीं लेती, तो भाजयुमो राज्य भर में जनआंदोलन करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है