Political news : भाजपा का आरोप बेबुनियाद, भ्रामक और तथ्यहीन : झामुमो

झामुमो ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर आपत्ति दर्ज करायी है.

By RAJIV KUMAR | May 23, 2025 8:56 PM

रांची. झामुमो ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर आपत्ति दर्ज करायी है. झामुमो के महासचिव व प्रवक्ता विनोद कुमार पांडेय ने कहा है कि श्री मरांडी का बयान पूरी तरह बेबुनियाद, भ्रामक और तथ्यहीन है. श्री मरांडी यह भूल रहे हैं कि पिछली सरकार में चार वर्षों तक भाजपा खुद नेता प्रतिपक्ष का चयन नहीं कर पायी थी. इससे संवैधानिक नियुक्तियां लटकी रहीं. भाजपा ने ऐसा जानबूझ कर किया. अपने इस कृत्य का जवाब भाजपा को देना चाहिए. झामुमो नेता श्री पांडेय ने कहा कि वर्तमान सरकार संस्थाओं को सक्रिय और प्रभावी बनाने के लिए गंभीर प्रयास कर रही है. लेकिन, भाजपा सिर्फ राजनीतिक आरोप लगाने में व्यस्त है. भाजपा का मकसद केवल भ्रम फैलाना और जनता को गुमराह करना है.

योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा रहा

हेमंत सरकार विकास के हर पहलू में मील का पत्थर साबित करते हुए ऐतिहासिक निर्णय ले रही है. हर वर्ग के लिए जरूरी योजनाओं को सफलतापूर्वक धरातल पर उतारा जा रहा है. लेकिन, भाजपा राज्य के लोगों का हक मारने के लिए केंद्र सरकार का दुरुपयोग कर रही है. केंद्र सरकार राज्य को विकास का पैसा नहीं दे रही है. राज्य की जनता ये सब समझ चुकी है. यही कारण है कि राज्य की जनता ने पिछले चुनाव में प्रचंड बहुमत देकर हेमंत सरकार को सत्ता में वापस लाया. विनोद पांडेय ने कहा कि हेमंत सरकार पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ काम कर रही है. सरकार सभी संवैधानिक संस्थाओं को मजबूत करने के लिए चरणबद्ध रूप से कदम उठा रही है. नियुक्तियों की प्रक्रिया भी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है