Political news : भाजपा के 517 मंडल अध्यक्षों की घोषणा अभी नहीं
पार्टी पहले मंडल अध्यक्षों की ओर से बनाये गये सदस्यों का सत्यापन करेगी. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को सात जुलाई तक निर्देश दिया गया है.
रांची. प्रदेश भाजपा फिलहाल 517 मंडल अध्यक्षों की घोषणा नहीं करेगी. पार्टी मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा को होल्ड पर रखा गया है. पार्टी पहले मंडल अध्यक्षों की ओर से बनाये गये सदस्यों का सत्यापन करेगी. इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को सात जुलाई तक निर्देश दिया गया है. ऐसे में अब मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा सात जुलाई के बाद ही संभव है. हालांकि, पार्टी की ओर से मंडल अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. शनिवार को बैठक में चयनित मंडल अध्यक्षों के नाम पर चर्चा की गयी. इसमें बताया गया कि 14 जिलों में मंडल अध्यक्षों की ओर से बनाये गये 50 सदस्यों का सत्यापन नहीं हो पाया है. हालांकि इनकी ओर से 100 रुपये शुल्क की राशि जमा करा दी गयी है. इसके बाद पार्टी की ओर से मंडल अध्यक्षों के नाम की घोषणा को होल्ड पर रखते हुए पहले सत्यापन का कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया.
सीएम ने दीपिका पांडेय को दी जन्मदिन की बधाई
रांची.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है- साथी मंत्री दीपिका जी को जन्मदिन की ढेरों बधाई, शुभकामनाएं और जोहार. मरांग बुरु आपको सदैव स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन प्रदान करें, यही कामना करता हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
