भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया बलिदान दिवस

खलारी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया.

By DINESH PANDEY | June 23, 2025 8:45 PM

खलारी. खलारी मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं ने जनसंघ के संस्थापक डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया. प्रखंड के सभी बूथों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और उनके बलिदान को याद किया. इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अनिल गंझू ने कहा कि एक देश, एक निशान, एक विधान, एक प्रधान का मंत्र देनेवाले प्रथम शिक्षाविद मानवता के उपासक, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुख़र्जी जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन, उन्होंने कहा कि राष्ट्रवाद सबसे बड़ा है. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश की एकता और अखंडता के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया. उनके विचार आज भी पार्टी और देश के लिए प्रेरणा हैं. इस कार्यक्रम में राम सूरत यादव, भरत रजक, राजू गुप्ता, कमलेश महतो, कुलदीप लोहार, सुरेश साहू, शंकर लोहार सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है