नेता प्रतिपक्ष मामले में स्पीकर पर अनुचित दबाव बनाना चाहती है भाजपा : कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष मामले में स्पीकर पर अनुचित दबाव बनाना चाहती है भाजपा : कांग्रेस

By Prabhat Khabar | August 7, 2020 11:50 PM

रांची : प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे व डाॅ राजेश गुप्ता छोटू ने भाजपा पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के मुद्दे में संसदीय परंपरा को दरकिनार करने और स्पीकर के न्यायाधिकरण पर अनुचित दबाव बनाये जाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती रघुवर दास सरकार में लगभग साढ़े चार वर्षों तक बाबूलाल मरांडी की पार्टी झाविमो के छह विधायकों के दल-बदल का मामला सरकार के दबाव की वजह से लटकाये रखा गया.

2019 का विधानसभा चुनाव झाविमो के बैनर तले ही लड़ कर राजधनवार की जनता के साथ छल करते हुए श्री मरांडी भाजपा चले गये. प्रवक्ताओं ने कहा कि दल-बदल का मामला अभी विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष विचाराधीन है. स्पीकर सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर और कानूनी सलाह के बाद फैसला लेंगे.

भाजपा को दबाव बनाने की राजनीति छोड़ कर लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति से निपटने में सरकार को सहयोग करना चाहिए. प्रवक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी उमंग सिंघार राज्य प्रशासन से अनुमति प्राप्त कर झारखंड आये थे. अनुमति रद्द होने की सूचना मिलने पर वह बीच में ही वापस लौट गये. भाजपा को ऐसे मुद्दों पर राजनीति करने से बाज आना चाहिये.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version