Political news : काला सच छिपाने के लिए कांग्रेस को ढाल बनाती है भाजपा : सोनाल शांति
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा लगाये गये आरोप पर श्री शांति ने कहा कि अतीत के मामलों पर राजनीति करना व झूठ बोलना भाजपा के राजनीतिक चरित्र का हिस्सा बन चुका है.
रांची.
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सोनाल शांति ने कहा है कि 11 वर्षों से लगातार संविधान और जनतंत्र का गला घोंटने की कोशिश करने वाली भाजपा अपना काला सच छिपाने के लिए कांग्रेस को ढाल बनाती है. नेता विपक्ष राहुल गांधी द्वारा देश के मुद्दों पर सवाल पूछना भाजपा को नागवार गुजरता है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा लगाये गये आरोप पर श्री शांति ने कहा कि अतीत के मामलों पर राजनीति करना व झूठ बोलना भाजपा के राजनीतिक चरित्र का हिस्सा बन चुका है. वर्तमान में उनके पास कहने को कुछ नहीं है.भाजपा आज तक खुद को मजबूत नहीं कर सकी है
उन्होंने कहा कि दो माह बाद भी पहलगाम के आरोपियों का नहीं पकड़ा जाना, मित्र हितों के लिए अमेरिका के आगे सरेंडर, विफल विदेश नीति, कमर तोड़ महंगाई, बेरोजगारी उनके एक दशक से ज्यादा के कार्यकाल की महान उपलब्धि है. वंशवाद का विरोध करने वाली भाजपा आज तक खुद को मजबूत नहीं कर सकी है. महागठबंधन सरकार के मुखिया हेमंत सोरेन को केंद्रीय मंत्री की सलाह की आवश्यकता नहीं है. झारखंड सरकार अपना काम कर रही है. घुसपैठ के मसले पर देश के गृह मंत्री अमित शाह असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सवाल पूछना चाहिए. वहीं, प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा है कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने विवादित बयान से हमेशा सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं. दरअसल बांग्लादेशी घुसपैठ भाजपा का एजेंडा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
