Political news : स्वास्थ्य विभाग में सुधार से भाजपा बौखला गयी : स्वास्थ्य मंत्री

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में लगा जनता दरबार, 97 लोगों ने समस्याएं रखीं.

By RAJIV KUMAR | June 18, 2025 1:04 AM

रांची. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ. इस दौरान मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने 97 लोगों की समस्याएं सुनीं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में सुधार से भाजपा बौखला गयी है और रिम्स-टू के निर्माण का विरोध कर रही है. जबकि, रिम्स-टू बनने से राज्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी. रोजगार भी मिलेगा.

जगन्नाथपुर थाना प्रभारी को हटाइये : मंत्री

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने एसएसपी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जगन्नाथपुर थाना प्रभारी के खिलाफ कई शिकायतें हैं, उसे हटाइये. शिकायतकर्ता पुष्पा कच्छप ने बताया कि बाइक छुड़ाने के लिए 30,000 रुपये मांगे गये और एक अन्य मामले में केस दर्ज करने को कहा गया, लेकिन अब तक केस नहीं किया गया. इस दौरान मंत्री ने थाना प्रभारी से फोन पर उनका नाम और रहने की जगह पूछी, जिस पर जवाब मिला कि पटना से ह इस पर मंत्री ने नाराजगी जताते हुए कहा कि हमसे बहस मत कीजिये.

जो कहते हैं, वह करते हैं

मंत्री ने जनता दरबार में कहा कि इरफान अंसारी मेरा नाम है. जो कह देते हैं, वह करते हैं. मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिये. जनता दरबार में एक आवेदक ने बैटरी चालित गाड़ी दिलाने की मांग की, क्योंकि इंफेक्शन के कारण दोनों पैर काटने पड़े हैं और चलने-फिरने में कठिनाई हो रही है. जनता दरबार में स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति, रोजगार, आपदा प्रबंधन, राशन कार्ड, स्थानांतरण और जमीन विवाद से जुड़े मामले प्रमुख रूप से आये.

जनहित में काम करें

मंत्री ने कहा कि जमीन विवाद की शिकायतें अधिक हैं और कई सीओ की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं. उन्होंने जमीन माफिया को संरक्षण देने वालों को सख्त चेतावनी दी और कहा कि जनहित में काम करें.

बाबूलाल की सरकार ने झारखंड की नींव कमजोर कर दी थी

मंत्री ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड में भाजपा का कोई योगदान नहीं है. भाजपा ने सिस्टम बर्बाद कर दिया. यह राज्य झारखंड के लोगों का है और उनका ही विकास होगा. स्वास्थ्य विभाग में सुधार से भाजपा बौखला गयी है बाबूलाल मरांडी की सरकार ने झारखंड की नींव कमजोर की थी, जिसे अब मजबूत किया जायेगा. जनता दरबार में विनय सिन्हा दीपू, सोनाल शांति, राजेश सिन्हा, सन्नी, राजन वर्मा, जगदीश साहू, नरेंद्र लाल गोपी और राजीव चौधरी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है