Political news : भाजपा ने झारखंड को खोखला किया, हेमंत बदलाव ला रहे हैं : इरफान अंसारी

स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा के कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटालों और बंद पड़ीं स्वास्थ्य योजनाओं की लंबी लिस्ट है.

By RAJIV KUMAR | June 29, 2025 11:59 PM

रांची. स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा है कि बाबूलाल मरांडी को आईना देखने की हिम्मत है, तो जरा इतिहास भी देखें. झारखंड में कई वर्ष तक उनकी पार्टी सत्ता में रही है. लेकिन, इस राज्य को क्या दिया. उन्हें बताना चाहिए. भाजपा ने इस राज्य को न सड़क, न स्वास्थ्य और न सम्मान दिया. भाजपा के शासनकाल में झारखंड की जड़ों को खोखला किया गया. आज हेमंत सोरेन की सरकार व्यवस्था में बदलाव ला रही है, तो बाबूलाल मरांडी को इससे तकलीफ है.

हमलोग फील्ड में रहकर व्यवस्था सुधार रहे हैं

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जहां तक चुंदियारी गांव की बात कर रहे हैं, तो उनको जानकारी अधूरी है. वह जानबूझ कर इसे नजरअंदाज कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि वह इलाका पहाड़ी और दुर्गम है. वहां एंबुलेंस नहीं जा सकती है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी बजट की बात कर रहे हैं. बाबूलाल बतायें कि जब वह सत्ता में थे, तब स्वास्थ्य और सड़क के लिए कितनी ईमानदारी से काम किया था. इनके कार्यकाल में बड़े-बड़े घोटालों और बंद पड़ीं स्वास्थ्य योजनाओं की लंबी लिस्ट है. यही वजह है कि जनता ने नकार दिया है. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हमलोग फील्ड में रहकर व्यवस्था सुधार रहे हैं. बाबूलाल के भाषणों से नहीं, हमारी ईमानदार मेहनत से झारखंड बदलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है