किस्त में बिजली बिल जमा करा सकेंगे बड़े बकायेदार

लॉकडाउन के बाद जेबीवीएनएल एक बार फिर से बिजली बिल की वसूली को लेकर गंभीर होने जा रहा है. कारण है कि लॉकडाउन के दौरान बिजली वितरण निगम के राजस्व में भारी कमी दर्ज हुई है. इन कुछ महीनों में ग्राहक बिजली का उपभोग तो कर रहे हैं पर अधिकतर ने बिल का भुगतान समय पर नहीं किया. राजस्व संकट से जूझ रहे विभाग ने ऐसे ही बड़े बकायेदारों से वूसली को लेकर रणनीति तैयार की है.

By Prabhat Khabar | August 2, 2020 4:05 AM

रांची : लॉकडाउन के बाद जेबीवीएनएल एक बार फिर से बिजली बिल की वसूली को लेकर गंभीर होने जा रहा है. कारण है कि लॉकडाउन के दौरान बिजली वितरण निगम के राजस्व में भारी कमी दर्ज हुई है. इन कुछ महीनों में ग्राहक बिजली का उपभोग तो कर रहे हैं पर अधिकतर ने बिल का भुगतान समय पर नहीं किया. राजस्व संकट से जूझ रहे विभाग ने ऐसे ही बड़े बकायेदारों से वूसली को लेकर रणनीति तैयार की है. जेबीवीएनएल ने कोरोना संकट को देखते हुए राहत के तौर पर उपभोक्ताओं को किस्त में बिल की अदायगी का अवसर दिया है. ऐसे में उपभोक्ता चाहें तो नजदीकी विद्युत कार्यालय में आवेदन देकर या सीधे एटीपी काउंटर पर सुविधानुसार किस्त में बकाया रकम की अदायगी कर सकते हैं.

सरकारी कार्यालयों का बड़ा बकाया

बड़े बकायेदारों में जहां आम उपभोक्ताओं की लंबी लिस्ट है, तो दूसरी ओर सरकारी कार्यालय भी पीछे नहीं हैं. रांची में 51,689 बड़े बकायेदारों के पास विभाग का 130 करोड़ रुपये बकाया है. मार्च तक कई कार्यालय अपने ड्यूज को चुकता कर देते थे, लेकिन इस बार वहां से एक रुपया भी नहीं मिला है. इनमें पीएचइडी, नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग जैसे कुछ अहम विभाग भी शामिल हैं, जिनका बकाया बिल करोड़ों में है.

Next Article

Exit mobile version