रांची के मोरहाबादी मैदान में बांग्ला सांस्कृतिक मेला का होगा आयोजन, राज्यपाल CP राधाकृष्णन करेंगे उद्घाटन

राजधानी रांची में पांच से सात मई तक बांग्ला सांस्कृतिक मेला का उल्लास रहेगा. छह वर्षों के बाद सांस्कृतिक मेला का आयोजन हो रहा है. उदघाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे.

By Prabhat Khabar | May 4, 2023 9:59 AM

राजधानी रांची में पांच से सात मई तक बांग्ला सांस्कृतिक मेला (Bangla Cultural Fair ) का उल्लास रहेगा. छह वर्षों के बाद सांस्कृतिक मेला का आयोजन हो रहा है. उदघाटन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे. विशिष्ट अतिथि झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन होंगे. समापन समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन होंगे. साथ ही मंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहेंगे. यह मेला मोरहाबादी स्थित डॉ रामदयाल मुंडा स्टेडियम (रांची कॉलेज मैदान) में लगेगा. यह जानकारी बुधवार को आयोजन समिति के संरक्षक सुप्रियो भट्टाचार्य, बांग्ला युवा मंच के अध्यक्ष सिद्धार्थ घोष, डाॅ पंपा सेन और वीरेन चक्रवर्ती ने संवाददाताओं को दी. उन्होंने बताया कि मंच का नाम माइकल मधुसूदन दत्त के नाम पर रखा गया है. मेला का उदघाटन शाम सात बजे होगा. वहीं मुख्यमंत्री की उपस्थिति में नव संकल्प के साथ इसका समापन होगा. महोत्सव के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो मुख्य अतिथि होंगे. सांसद दीपक प्रकाश भी मौजूद रहेंगे. मेला में प्रवेश निःशुल्क है.

ये कार्यक्रम होंगे खास

पहले दिन कोलकाता की प्रतिष्ठित नृत्य गोष्ठी डांसर गिल्ड का कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा. दूसरी प्रस्तुति राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नाट्य संस्था मऊ लाली कला शिल्पी की हास्य नाटिका होगी. इसके बाद संत कबीर गायन पेश किया जायेगा. दूसरे दिन कोलकाता के प्रतिष्ठित पंचम म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 50 के दशक से वर्तमान काल तक के बांग्ला सिनेमा जगत के सर्वश्रेष्ठ गीतों की प्रस्तुति होगी. अंतिम दिन प्रतिष्ठित लोक गायन समूह दोहार के कृतन्या गीत,बाउल गीत और बांग्ला सूफी गीत खास होंगे.

मेला में 35 स्टाॅल लगाये जायेंगे

मेला में 35 स्टॉल लगाये जायेंगे. इसके लिए 11000 की सहयोग राशि निर्धारित है. साथ ही परिसर में 10 अस्थायी पवेलियन का निर्माण कराया जा रहा है. फूड कोर्ट भी खास होगा.

Also Read: Cyber Crime: मोबाइल मैसेज और ऑनलाइन गेमिंंग से सबसे ज्यादा हो रही ठगी, इससे बचने के लिए इन उपायों को अपनाएं

Next Article

Exit mobile version