Ranchi News: नगर निकाय चुनाव : सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन करायेगा पिछड़ा वर्ग आयोग
नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य में पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे का काम पूरा कर लिया है.
रांची. नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य में पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे का काम पूरा कर लिया है. सर्वे का यह कार्य पांच प्रपत्र में तैयार किया गया है. अब इस सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन पिछड़ा वर्ग आयोग करायेगा. इसके लिए एजेंसी का चयन किया जाना है. बुधवार को इस संबंध में आयोग द्वारा इच्छा की अभिव्यक्ति जारी की गयी है. इसमें कहा गया है कि चयनित एजेंसी जिलों से प्राप्त सर्वे रिपोर्ट का गहन अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी.
रिपोर्ट 45 दिनों में तैयार करनी होगी
यह रिपोर्ट 45 दिनों में तैयार करनी होगी. एजेंसी चयन की यह प्रक्रिया तकनीकी व वित्तीय होगी. समग्र प्रतिवेदन तैयार करने को लेकर आइआइएम, एक्सआइएसएस, एक्सएलआरआइ, संत जेवियर्स कॉलेज, अन्य विश्वविद्यालय व शोध संस्थानों से इच्छा की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गयी है. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 14 मई तय की गयी है. चयनित एजेंसी को सारी रिपोर्ट हिंदी में बनानी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
