Political news : सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन करायेगा पिछड़ा वर्ग आयोग

नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य में पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे का काम पूरा कर लिया है.

By RAJIV KUMAR | June 22, 2025 12:49 AM

रांची. नगर निकाय चुनाव के लिए राज्य में पिछड़े वर्गों के आरक्षण को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे का काम पूरा कर लिया है. अब इस सर्वे रिपोर्ट का अध्ययन पिछड़ा वर्ग आयोग करायेगा. इसके लिए एजेंसी का चयन किया जाना है. शनिवार को इस संबंध में आयोग ने इच्छा की अभिव्यक्ति जारी की है. इसमें कहा गया है कि चयनित एजेंसी जिलों से प्राप्त सर्वे रिपोर्ट का गहन अध्ययन कर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी. यह रिपोर्ट 45 दिनों में तैयार करनी होगी. एजेंसी चयन की यह प्रक्रिया तकनीकी व वित्तीय होगी. समग्र प्रतिवेदन तैयार करने को लेकर आइआइएम, एक्सआइएसएस, एक्सएलआरआइ, संत जेवियर्स कॉलेज, अन्य विश्वविद्यालय व शोध संस्थानों से इच्छा की अभिव्यक्ति आमंत्रित की गयी है. निविदा जमा करने की अंतिम तिथि एक जुलाई रखी गयी है. चयनित एजेंसी को सारी रिपोर्ट हिंदी में बनानी होगी.

निजी स्कूलों में 3268 बीपीएल बच्चों का हुआ नामांकन

रांची.

राज्य के मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत इस वर्ष अब तक 3268 बच्चों का नामांकन हुआ है. निजी स्कूलों में बीपीएल बच्चों के लिए 7710 सीटें निर्धारित हैं. जिलों द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, शेष सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. उल्लेखनीय है कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में 25 फीसदी सीट बीपीएल बच्चों के लिए आरक्षित है. इसके तहत विद्यालय की इंट्री कक्षा में नामांकन के लिए निर्धारित कुल सीट में से 25 फीसदी सीट पर बीपीएल बच्चों का नामांकन होना है. बच्चों का शिक्षण शुल्क सरकार स्कूलों को देती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है