सरकार पर आरोप लगाने का बाबूलाल मरांडी जी को कोई नैतिक अधिकार नहीं : झामुमो

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा नेताओं का काम अब केवल झूठ, दुष्प्रचार और बेबुनियाद आरोपों तक सीमित हो गया है.

By PRAVEEN | September 9, 2025 1:02 AM

रांची. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा लगाये गये आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा के महासचिव सह प्रवक्ता विनोद पांडेय ने कहा कि भाजपा नेताओं का काम अब केवल झूठ, दुष्प्रचार और बेबुनियाद आरोपों तक सीमित हो गया है. जब वे खुद सत्ता में थे, तब उन्होंने डीएमएफटी फंड और खनन क्षेत्र से मिलने वाले संसाधनों का किस प्रकार दुरुपयोग किया, यह झारखंड की जनता अच्छी तरह जानती है. उन्होंने कहा कि डीएमएफटी का गठन खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय जनता के हितों के लिए किया गया था, लेकिन भाजपा की पूर्ववर्ती रघुवर सरकार के कार्यकाल में इस फंड का सबसे ज्यादा दुरुपयोग हुआ. उस समय पंचायतों और गांवों में पारदर्शिता तो छोड़िए, एक भी योजना धरातल पर नजर नहीं आयी. खनन कंपनियों से मिलीभगत कर भाजपा नेताओं ने फंड की लूट मचायी. श्री पांडेय ने कहा कि आज जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पूरी पारदर्शिता के साथ खनन प्रभावित इलाकों में स्कूल, आंगनबाड़ी, सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सुविधाओं पर काम कर रही है, तब भाजपा को यह रास नहीं आ रहा है. भाजपा का काम सिर्फ सवाल उठाना है, लेकिन जब केंद्र सरकार से झारखंड को न्याय की मांग की जाती है, तब वही भाजपा खामोश हो जाती है. उन्होंने कहा कि बाबूलाल मरांडी यह बतायें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार ने झारखंड के डीएमएफटी फंड के उपयोग को लेकर कभी कोई सहयोग क्यों नहीं किया? क्यों खनन कंपनियों के पक्ष में ढेरों छूट दी गयीं और राज्य के हिस्से की लाखों-करोड़ों की रकम रोकी गयी? भाजपा को बताना चाहिए कि जब वे सत्ता में थे, तब खनन प्रभावित परिवारों को कितनी राहत मिली? सच यह है कि भाजपा भ्रष्टाचार की जननी है. जिनके नेता खुद घोटालों में जेल जा रहे हैं, उन्हें झारखंड की ईमानदार सरकार पर सवाल उठाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है