VIDEO: रामलला की भक्ति में डूबे रांची के युवा, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया. उन्होंने लोगों से मंदिर निर्माण से आगे बढ़कर अगले 1,000 वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया.

By ArbindKumar Mishra | January 22, 2024 10:36 PM

राम लला के भक्ति में डूबे रांची के युवा, पूजा में ले रहे बढ़ चढ़ कर हिस्सा #ayodhyarammandir

अयोध्या में रामलला विराजमान हो गए हैं. इसको लेकर देश-दुनिया में जश्न मनाया जा रहा है. झारखंड की राजधानी रांची में भी प्राण-प्रतिष्ठा का जमकर जश्न मनाया गया. दिनभर युवा भक्तिभावना में डूबे रहे. मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन किया गया था. शाम में कहीं-कहीं जुलूस भी निकाले गए. मालूम हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति का प्राण-प्रतिष्ठा किया. इस अवसर पर हजारों की संख्या में लोग मंदिर परिसर में मौजूद थे. जबकि लाखों की संख्या में देश-विदेश के भक्तों ने प्राण-प्रतिष्ठा का लाइन देखा.

Next Article

Exit mobile version