परिवहन विभाग को बगैर सूचना दिये रांची के इन रूट का बढ़ गया भाड़ा, जानें किस रूट पर है सबसे ज्यादा भाड़ा

झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (हटिया रेलवे स्टेशन मार्ग) की बैठक में लिया गया फैसला. रिजर्व ऑटो में थ्री प्लस वन को ही बैठने पर बनी सहमति, समस्याओं को लेकर डीआरएम से मिलेगा महासंघ

By Prabhat Khabar | September 28, 2021 10:42 AM

Jharkhand News, Ranchi Auto Fare list 2021 रांची : परिवहन विभाग को पता भी नहीं चला और हटिया रेलवे स्टेशन से राजधानी के विभिन्न रूटों के लिए रिजर्व ऑटो का भाड़ा बढ़ा दिया गया. झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ (हटिया रेलवे स्टेशन मार्ग) की सोमवार को हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है.

महासंघ के अध्यक्ष महेश सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में तय किया गया कि रिजर्व ऑटो में थ्री प्लस वन को ही बैठना है. बैठक में सभी ऑटो चालकों एवं मालिकों ने संघ से आग्रह किया गया कि जल्द से जल्द डीआरएम से मिल कर टोकन की समस्या का समाधान करें, ताकि गरीब चालकों को रंगदारी से बचाया जा सके.

आम लोगों पर बढ़ेगा बोझ

महासंघ के भाड़ा बढ़ाने से महंगाई झेल रहे आमलोगों की जेब पर बोझ बढ़ेगा. नयी भाड़ा सूची में सबसे अधिक 310 रुपये किराया हटिया रेलवे स्टेशन से बूटी मोड़ का तय किया गया है. गौरतलब है कि आमलोगों की मांग पर इस साल जुलाई में ही आरटीए सचिव ने शहर के विभिन्न रूटों का भाड़ा तय किया था़

नयी कमेटी का विस्तार

महासंघ के संस्थापक दिनेश सोनी ने बताया कि बैठक के दौरान नयी कमेटी का भी विस्तार किया गया. इसमें सुधीर बाबा को संरक्षक, महेश सिंह को अध्यक्ष, सुरेश सिंह को उपाध्यक्ष, सचिव शंकर प्रसाद गुप्ता रवि शंकर कुमार संगठन मंत्री मुरली मोहन सलाहकार मंत्री परशुराम सिंह मुकुल तिवारी कोषाध्यक्ष आशुतोष सदस्य राज राजकुमार अश्विनी सीन अखिलेश कुमार धनंजय सिंह बुद्धू कुमार सलमान खान हीरा पासवान सुनील सिंह को बनाया गया है़

किस रूट पर कितना भाड़ा

हटिया स्टेशन से बूटी मोड़ “310

हटिया स्टेशन से 10 माइल “220

हटिया स्टेशन से कांके “370

हटिया स्टेशन से धुर्वा “130

हटिया स्टेशन से हवाई नगर “80

हटिया स्टेशन से बिरसा चौक “70

हटिया स्टेशन से हिनू एयरपोर्ट “140

हटिया स्टेशन से डोरंडा “170

हटिया स्टेशन से रांची स्टेशन “270

हटिया से कांटाटोली “290

Posted by : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version