Ranchi News: बीआइटी लालपुर में ऑरोरा-2025 का आगाज

Ranchi News: बीआइटी मेसरा लालपुर के तत्वावधान में मंगलवार को ऑरोरा-2025 की शुरुआत हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | February 18, 2025 9:00 PM

रांची. बीआइटी मेसरा लालपुर के तत्वावधान में मंगलवार को ऑरोरा-2025 की शुरुआत हुई. जिसका शुभारंभ संस्थान के प्रोफेसर इंचार्ज डॉ प्रणब कुमार ने फीता काट कर किया. पहले दिन प्रतिभागी रस्साकशी और खो-खो प्रतियोगिता में भाग लेंगे. साथ ही लजीज व्यंजन का स्वाद चखेंगे. कार्यक्रम चार दिनों तक चलेगा. संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा स्टॉल भी लगाया जायेग, जो खुद से तैयार किये गये व्यंजन लोगों को परोसेंगे.

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

मौके पर संस्थान के प्रभारी डॉ प्रणव कुमार, खेल के संयोजक डॉ संदीप शाहदेव, डॉ पार्थो, सहायक कुलसचिव मनोज गिरि, डॉ अभय रंजन श्रीवास्तव, डॉ संजय कुमार, डॉ प्रशांत और अजय कुमार सहित शिक्षकों और कर्मियों सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राओं ने दर्शक दीर्घा में बैठ कर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया. जिससे कि खेलों का रोमांच काफी बढ़ गया. इस मौके पर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है