Ranchi news : जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विषय फिर से मानविकी संकाय में शामिल करने का आश्वासन
प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में कुलपति प्रो डीके सिंह से मिला
रांची. रांची विवि अंतर्गत संचालित जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा विभाग के विषयों को मानविकी संकाय में शामिल करने की मांग अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने की है. प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को रांची विवि के कुलपति प्रो डीके सिंह से मिला और ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति से कहा कि जनजाति एवं क्षेत्रीय भाषा जैसे कुरमाली, मुंडारी, संताली, हो, खड़िया, खोरठा, पंचपरगनिया, नागपुरी, कुडुख आदि विषयों को पूर्व की भांति मानविकी संकाय में शामिल किया जाये, क्योंकि जब से इन सभी विषयों को जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय में शामिल नहीं किया गया है. तब से नेट / जेआरएफ उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को शोध कार्य के लिए गाइड नहीं मिल रहे हैं. कुलपति ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही विवि इस बाबत अधिसूचना जारी कर देगा. प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा, कार्यकारी अध्यक्ष बबलू महतो, वरीय उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव, सौरभ शर्मा, प्रताप सिंह, रवि रोशन, योगेश,अमन महतो, अभिषेक, सुमित आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
