Ranchi news : शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए अब 21 तक जमा होगा आवेदन

पहले 14 जून तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. अब 19 से 21 जून तक आवेदन जमा लिया जायेगा.

By RAJIV KUMAR | June 16, 2025 12:33 AM

रांची.

राज्य में प्राथमिक से लेकर प्लस टू विद्यालय के शिक्षकों के अंतर जिला स्थानांतरण के लिए अब 21 जून तक आवेदन जमा होगा. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ा दी है. विभाग द्वारा इस संबंध में जारी पत्र में कहा गया है कि शिक्षक अब अंतर जिला स्थानांतरण के लिए 21 जून तक आवेदन जमा कर सकेंगे. पहले 14 जून तक आवेदन जमा करने की तिथि निर्धारित की गयी थी. अब 19 से 21 जून तक आवेदन जमा लिया जायेगा. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक 26 जून तक आवेदन सत्यापित कर सकेंगे. जिला शिक्षा स्थापना समिति का अनुमोदन एवं राज्य स्तरीय समिति को आवेदन अग्रसारित करने की प्रक्रिया 27 जून से 11 जुलाई तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षक www.teachertransfer.jharkhand.gov.in के माध्यम से आवेदन जमा कर सकेंगे. जिलों को इस संबंध में आवश्यक प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है.

मुख्यमंत्री से कर्मचारियों की मांगें पूरी करने का आग्रह

रांची.

झारखंड राज्य कर्मचारी महासंघ के राज्य अध्यक्ष आदिल जहीर ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कर्मचारियों की मांगें पूरी करने का आग्रह किया है. महासंघ ने राज्य कर्मियों की सेवानिवृत्ति उम्रसीमा 60 वर्ष से बढ़ाकर 62 वर्ष करने सहित 11 मांगें की हैं. मुफस्सिल से लेकर सचिवालय तक के योग्यताधारी चतुर्थवर्गीय कर्मियों को बिना विभागीय परीक्षा के लिपिक संवर्ग प्रोन्नति देने, रिम्स की नर्सों सहित अन्य को ओपीएस का लाभ देने की मांग की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है