Ranchi news : कोल इंडिया छात्रवृत्ति के लिए 30 सितंबर तक दे सकते हैं आवेदन

वर्ष 2025-26 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी.

By RAJIV KUMAR | May 9, 2025 6:56 PM

रांची.

सीसीएल ने कोल इंडिया छात्रवृत्ति के लिए आवेदन मांगा है. इसके लिए आवेदन का फॉर्मेट जारी किया गया है. इसमें वर्ष 2025-26 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी जायेगी. सीसीएल कर्मियों के बच्चों को जनरल या मेरिट स्कॉलरशिप दिया जायेगा. आवेदन भरकर सत्यापित अंक पत्र के साथ नियंत्रण अधिकारी से अभिप्रमाणित करवाकर कंपनी के कल्याण विभाग के पास जमा करना है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर है. इसके साथ विद्यार्थियों के बैंक खाता का प्रमाणित प्रति के साथ-साथ मोबाइल नंबर व ई-मेल भी देना है.

270 से 3160 रुपये प्रतिमाह छात्रवृत्ति मिलेगी

कक्षा पांच से तकनीकी शिक्षा लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतिमाह स्कॉलरशिप दिया जायेगा. पांच से आठ कक्षा तक वार्षिक परीक्षा में 80 फीसदी से अधिक लाने पर 270 रुपये, वर्ग नौ और 10 में 70 फीसदी से ऊपर लाने पर 340 रुपये दिये जायेंगे. 11 और 12 में 70 फीसदी से ऊपर लाने पर 450 रुपये मिलेंगे. सामान्य स्नातक की परीक्षा में 60 फीसदी से अधिक लाने पर 1130 रुपये मिलेंगे. आइटीआइ की परीक्षा में 75 फीसदी से अधिक लाने पर 560 रुपये दिये जायेंगे. पीजी व डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में 75 फीसदी से अधिक लाने पर 680 रुपये दिये जायेंगे. वहीं, इंजीनियरिंग या मेडिकल के डिग्री कोर्स में 70 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 1800 रुपये मिलेंगे. मेरिट स्कॉलरशिप के तहत 11वीं और 12वीं में 95 फीसदी से अधिक लाने पर 1350 रुपये तथा स्नातक में 95 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 1580 रुपये दिये जायेंगे. इंजीनियरिंग, मेडिकल, एप्लाइड साइंस व प्रोफेशनल तकनीकी शिक्षा के दौरान 95 फीसदी से अधिक अंक लाने पर 3160 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है