Education News : पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए आवेदन 30 तक

आइआइएम रांची, सत्र 2025

By SUNIL PRASAD | April 24, 2025 6:46 PM

रांची. आइआइएम रांची में सत्र 2025 पीएचडी कोर्स में नामांकन के लिए अभ्यर्थी 30 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. आवेदन नौ स्पेशलाइजेशन कोर्स के लिए किया जा सकता है. आवेदन शुल्क जेनरल केटेगरी के लिए 2000 रुपये, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी केटेगरी के लिए 1000 रुपये निर्धारित है. बता दें कि 2024 से पीएचडी प्रोग्राम में शोधकर्ताओं को दी जाने वाली स्टाइपेंड की राशि में बढ़ोतरी की गयी है. इसके तहत पहले दो साल के लिए मासिक स्टाइपेंड 35 हजार रुपये दिया जायेगा. जो पहले 30 हजार रुपये था. वहीं दो साल के बाद 40 हजार रुपये दिये जायेंगे. जो पहले 35 हजार रुपये था. साथ ही पूरे कोर्स के दौरान एक लाख रुपये का कंटिंजेंसी एलाउंस दिया जायेगा. नामांकन से संबंधित ज्यादा जानकारी संस्थान के वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है