अनंत चतुर्दशी पर्व श्रद्धा भाव से मना
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जानेवाला अनंत चतुर्दशी पर्व खलारी प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भाव से मनाया गया.
प्रतिनिधि, खलारी.
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जानेवाला अनंत चतुर्दशी पर्व खलारी प्रखंड क्षेत्र में श्रद्धा भाव से मनाया गया. क्षेत्र के प्रसिद्ध पहाड़ी मंदिर, जानकीरमण मंदिर समेत डकरा, चुरी, धमधमिया, करकट्टा, बाजारटांड़ सहित अन्य शिव मंदिरों में सामूहिक रूप से अनंत चतुर्दशी की पूजा अर्चना शनिवार को की गयी. श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, जहां पुरोहितों ने अनंत भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करायी. मिष्ठान, पकवान, पुष्प, फल, दूध, दही, प्रसाद आदि अर्पित कर 14 गांठ वाले अनंत डोर भगवान विष्णु को अर्पित किया गया. पुरोहितों ने भगवान विष्णु की लोक कथाएं सुनायी. प्रसाद पान करने बाद पुरुषों ने दाहिने बांह में तथा महिलाओं ने बायें बांह में अनंत की 14 गांठों वाली डोरी धारण किये. पूजा करनेवालों ने मध्याह्न तक उपवास के बाद नमक रहित भोजन किया. जबकि कई लोगों ने अपने घरों में पुरोहितों से अनंत भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करायी. मान्यता अनुसार इस दिन भगवान विष्णु के अनंत रूप की पूजा करने का विधान है. इस दिन अनंत चतुर्दशी की पूजा करने, व्रत रखने व 14 गांठों वाली अनंत डोरी को धारण करने से जीवन में शुभता आती है और दुखों का नाश होता है.06 खलारी 01, करकट्टा में अनंत चतुर्दशी की पूजा करते श्रद्धालु.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
