Ranchi News : कबाड़ी दुकान से भारी मात्रा में लोहा लदा ऑटो पकड़ाया
कोकर डिस्टलरी पुल के समीप स्थित लक्ष्मी कबाड़ी दुकान में खड़ा था ऑटो
रांची. कोकर डिस्टलरी पुल के समीप स्थित लक्ष्मी कबाड़ी दुकान से पुलिस ने मशीनरी पार्टस, लोहे का एंगल, 33 पीस लोहे का पुराना कंटीला एंगल, प्लास्टिक बोरा में रखी लोहे की मोटी चेन, 100 पीस लोहे का नट-बोल्ट, लोहे का छोटा बड़ा 12 पीस रॉड के साथ एक ऑटो जब्त किया है. इससे पहले पुलिस काे देखते ही चार लड़के अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये. इस संबंध में दारोगा सत्येंद्र सिंह के बयान पर ऑटो के मालिक, चालक व अन्य सहयोगी तथा लक्ष्मी कबाड़ी दुकान के मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि दारोगा सत्येंद्र सिंह गश्ती दल के साथ सुबह साढ़े चार बजे भ्रमणशील थे. उसी समय कबाड़ी दुकान के सामने एक सवारी ऑटो खड़ा था और उसके आसपास चार लड़के खड़े थे. पुलिस को देखते ही चारों लड़के भाग गये. पुलिस ने जब ऑटो का पर्दा उठा कर तलाशी ली, तो उक्त लोहे का सामान उसमें रखा मिला. बाद में सदर थाना के निजी चालक के माध्यम से उक्त ऑटो में लदे सामान सहित ऑटो को जब्त कर सदर थाना लाया गया. इधर, प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस लक्ष्मी कबाड़ी दुकान के मालिक से उक्त लोहे के वस्तुओं तथा फरार हुए आरोपियों के संबंध में जानकारी ले रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
