Ranchi news : झारखंड के घाटशिला में बनेगा पूर्वी भारत का पहला मनोरंजन व एडवेंचर पार्क
पार्क के निर्माण पर 9.23 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. चालू वित्तीय वर्ष में पार्क का निर्माण शुरू करने की योजना है.
रांची.
पूर्वी सिंहभूम में घाटशिला के कीताडीह में पूर्वी भारत का पहला मनोरंजन व एडवेंचर पार्क का बनाया जायेगा. पार्क का निर्माण वन विभाग करायेगा. इसके लिए भूमि का चयन कर लिया गया है. बताया गया कि पार्क के निर्माण पर 9.23 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. चालू वित्तीय वर्ष में पार्क का निर्माण शुरू करने की योजना है. पार्क में विभिन्न प्रकार की मनोरंजन और एडवेंचर गतिविधियां होंगी. इससे स्थानीय लोगों को रोजगार व पर्यटकों को एक आकर्षक स्थान मिलेगा.रोमांचक खेलों की संरचना तैयार की जायेगी
मनोरंजन व एडवेंचर पार्क में जिप लाइन, रॉक क्लाइमिंग, रैपेलिंग, हाई रोप कोर्स समेत अन्य रोमांचक खेलों की संरचना तैयार की जायेगी. पार्क में जंगल सफारी, माउंटेन बाइकिंग जैसी खेल गतिविधियों की सुविधा प्रदान करने पर भी विचार किया जा रहा है. पार्क में पर्यावरण शिक्षा और प्रकृति कार्यशालाओं का भी आयोजन होगा.
देश के कई राज्यों में मनोरंजन और एडवेंचर पार्क बनाये गये
भारत के कई राज्यों में मनोरंजन और एडवेंचर पार्क बनाये गये हैं. ज्यादातर पार्क का संचालन निजी एजेंसियां कर रही हैं. देश के कुछ प्रमुख मनोरंजन व एडवेंचर पार्कों में वंडरला (बेंगलुरु, हैदराबाद, कोच्चि), एस्सेल वर्ल्ड (मुंबई), एडलैब्स इमेजिका (लोनावाला), वर्ल्ड ऑफ वंडर (नोएडा, एडवेंचर आइलैंड (दिल्ली), रामोजी फिल्म सिटी (हैदराबाद) और ब्लैक थंडर (कोयंबटूर) शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
