Ranchi news : कार्ड फंसा कर आकाशवाणी के उदघोषक से छह हजार की साइबर की ठगी
उन्होंने कहा है कि 17 अक्तूबर की रात 9:30 बजे एसबीआइ के एटीएम कार्ड के जरिये बिरसा चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम में रुपये निकालने गया था. उसी दौरान कार्ड एटीएम में फंस गया.
रांची . एटीएम में कार्ड फंसा कर रुपये की निकासी करने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस बार आकाशवाणी के वरीय उदघोषक ओली मिंज का कार्ड फंसा कर किसी ने छह हजार रुपये की निकासी कर ली. इस संबंध में उन्होंने जगन्नाथपुर थाना में शिकायत की है. दर्ज केस में उन्होंने कहा है कि 17 अक्तूबर की रात 9:30 बजे एसबीआइ के एटीएम कार्ड के जरिये बिरसा चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की एटीएम में रुपये निकालने गया था. उसी दौरान कार्ड एटीएम में फंस गया. वहां दिये गये नंबर पर संपर्क करने पर उधर से कहा गया कि कल बैंक आकर एटीएम कार्ड ले जायें. इसी बीच रात करीब 10 बजे उनके मोबाइल पर छह हजार की निकासी का मैसेज आया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने एटीएम कार्ड फंसा कर निकासी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था. उसने स्वीकार किया था कि उसने सुखदेवनगर व पंडरा, गोंदा, जगन्नाथपुर, बरियातू आदि इलाके में 12 से अधिक स्थानों पर कार्ड फंसा कर निकासी की थी. उसके पकड़े जाने के बाद भी एटीएम में कार्ड फंसा कर निकासी की घटना लगातार हो रही है. मुख्य रूप से वैसे एटीएम में इस प्रकार की घटनाएं होती हैं, जहां गार्ड नहीं होते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
