खलारी प्रखंड क्षेत्र में बच्चों को दी गयी एल्बेंडाजोल की खुराक
स्वास्थ्य केंद्रों, आंगलबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों में एक से 19 वर्ष के बच्चों के बीच एल्बेंडाजोल की खुराक खिलायी गयी.
खलारी. राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर खलारी पीएचसी सहित प्रखंड के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों, आंगलबाड़ी केन्द्रों, विद्यालयों में एक से 19 वर्ष के बच्चों के बीच एल्बेंडाजोल की खुराक खिलायी गयी. खलारी पीएचसी से इसकी शुरुआत खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट के द्वारा डॉ इरशाद की उपस्थिति में उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर की छात्राओं को एल्बेंडाजोल की खुराक देकर किया गया. मौके पर अंचलाधिकारी प्रणव अम्बष्ट ने अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों को कृमि संक्रमण से मुक्त रखने के लिए एल्बेंडाजोल की खुराक अवश्य खिलायें. वहीं पीएचसी चिकित्सक डॉ इरशाद ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्देश्य है कि स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों एवं सभी पूर्व स्कूली और स्कूल-आयु के बच्चों (नामांकित और गैर-नामांकित) को कृमि मुक्त करना है. ताकि उनके समग्र स्वास्थ्य, पोषण स्थिति, शिक्षा में बाधा ना हो और जीवन की गुणवत्ता में सुधार हो सके. वहीं उन्होंने बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाव के उपाय बताते हुए बताया कि खाना खाने से पहले साबुन से हाथ धोयें, उसके बाद ही खाना खायें, साफ सफाई पर ध्यान दें, शौच आदि से निवृत्त होने के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोयें, फलों और सब्जियों को खाने-पकाने से पहले पानी से अच्छी तरह धोकर ही उपयोग करे. इस अवसर पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीर नगर उपर टोला के प्रधानाचार्य रंथु साहु, सीएचओ अंजना नाग, एएनएम पूनम कुमारी, सुबाला कुमारी, प्रफुल्लित बेग, एलटी तबु सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
