अक्षय तृतीया : रांची के बाजारों में ऑफर्स की बौछार, कहीं सोने का सिक्का मुफ्त, तो कहीं जितना ग्राम सोना, उतना ग्राम चांदी फ्री

Akshay Tritiya : अक्षय तृतीया पर लोग खूब सोने-चांदी की खरीदारी करेंगे. रांची का सर्राफा बाजार भी अक्षय तृतीया के लिए सज-धज कर तैयार हो गया है. दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर दे रहें हैं. ग्राहकों के लिए जितना ग्राम सोना, उतना ग्राम चांदी और प्रत्येक लाख की खरीदारी पर एक सोने का सिक्का मुफ्त जैसे कई ऑफर है.

By Dipali Kumari | April 27, 2025 3:53 PM

Akshay Tritiya : 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया है. इस दिन लोग खूब सोने-चांदी की खरीदारी करेंगे. रांची का सर्राफा बाजार भी अक्षय तृतीया के लिए सज-धज कर तैयार हो गया है. दुकानदार ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार ऑफर दे रहें हैं. कहीं मेकिंग चार्ज पर भारी छुट तो कहीं लाखों की खरीदारी पर सोने-चांदी के सिक्के गिफ्ट में दिये जा रहे हैं.

अक्षय तृतीया पर मिल रहे एक से बढ़कर एक ऑफर

राजधानी रांची के अलग-अलग प्रतिष्ठानों में मेकिंग चार्ज पर 5 से 50 फीसदी तक की भारी छूट दी जा रही है. कई जगहों पर हीरे के आभूषणों पर फ्लैट जीरो फीसदी मेकिंग चार्ज जैसे ढेरों लुभावने ऑफर दिये जा रहें हैं. बाजार में ग्राहकों को जितना ग्राम सोना, उतना ग्राम चांदी और प्रत्येक लाख की खरीदारी पर एक सोने का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है. इसके अलावा कई प्रतिष्ठानों में ग्राहकों के लिए लकी ड्रा भी आयोजन किया गया है. ग्राहकों को इस लकी ड्रा में कई शानदार उपहार जैसे बाइक, फ्रिज, टीवी समेत अन्य उपहार जितने का अवसर मिलेगा.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

जीरो प्रतिशत इएमआइ पर मिलेंगे गहने

रांची में इस बार अक्षय तृतीया पर आप इएमआइ पर भी गहने खरीद सकते हैं. खास बात है कि कई प्रतिष्ठान अक्षय तृतीया पर जीरो प्रतिशत इएमआइ पर ग्राहकों को गहने खरीदने का सुनहरा अवसर दे रहा है. आप इस अक्षय तृतीय आप आसान किस्तों में आभूषण खरीद सकते हैं. बाजारों में एक से बढ़कर एक बेहद शानदार नये कलेक्शन आयें हैं. ग्राहकों की मांग पर लाइट वेट गहने बाजार में उपलब्ध है.

इसे भी पढ़ें

मंईयां सम्मान योजना पर बड़ा अपडेट, इन महिलाओं को लौटानी होगी पूरी राशि

रांची के कांटाटोली में कपड़े की दुकान में लगी भयंकर आग, एक की मौत

Pahalgam Attack: क्या मो. नौशाद का है आतंकी संगठन से रिश्ता? इन बिंदुओं पर जांच कर रही ATS, SIT की टीम