Ranchi news : सीयूजे के रजिस्ट्रार को आजसू ने छात्रों की समस्याओं से कराया अवगत
रजिस्ट्रार से मिल कर 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा
रांची. केंद्रीय विवि, झारखंड (सीयूजे) में छात्रों की समस्याओं को लेकर बुधवार को ऑल झारखंड छात्र संघ (आजसू) ने रजिस्ट्रार से मिल कर 11 सूत्री मांग पत्र सौंपा. प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने रजिस्ट्रार से सभी छात्राओं के लिए छात्रावास की सुविधा मुहैया कराने, प्रत्येक भवन में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था करना और समय-समय पर वाटर कूलर की सफाई कराने, मेडिकल संकुल में दवा की गुणवत्ता और सभी प्रकार की दवाओं की उपलब्धता कराने, सामान्य खून जांच की व्यवस्था कराने सहित मेडिकल की सुविधा को बढ़ाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सुबह नौ बजे से लेकर रात 11 बजे तक व्यवस्था करने की मांग की. इसके अलावा आजसू ने प्रत्येक दो घंटे पर तिलता चौक से विवि के लिए मुफ्त बस सुविधा मुहैया कराने, परीक्षा का परिणाम समय से घोषित करने, प्रयोगशाला की अच्छी और गुणात्मक व्यवस्था करने की मांग की. श्री वर्मा ने कहा कि विवि में कैंटीन खोलने के नाम पर विदेशी कंपनी को जगह देने का आजसू ने विरोध किया. प्रतिनिधिमंडल में ओम वर्मा सहित ऋतुराज शहदेव, प्रताप सिंह, राजेश सिंह ,अमन साहू, प्रेम लिंडा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
