Ranchi news : कृषि वैज्ञानिक डॉ आरपी सिंंह रतन का निधन
डॉ रतन बीएयू में प्रसार शिक्षा निदेशक व अध्यक्ष थे
—-डॉ रतन बीएयू में प्रसार शिक्षा निदेशक व अध्यक्ष थे —वर्तमान में झारखंड राय विवि में कृषि डीन थे रांची. बिरसा कृषि विवि अंतर्गत प्रसार शिक्षा विभाग के अध्यक्ष व निदेशक डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह रतन (72 वर्ष) का मंगलवार की सुबह एक निजी अस्पताल में ब्रेन हेंब्रेज होने से निधन हो गया. इनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सीतामढ़ी में किया जायेगा. उनके पार्थिव शरीर को दोपहर में ही मोरहाबादी स्थित आवास से सीतामढ़ी ले जाया गया. डॉ रतन राजेंद्र कृषि विवि पूसा से इन्होंने स्नातकोत्तर व पीएचडी की डिग्री हासिल की थी. इन्हें गैर शिक्षक मानते हुए बिरसा कृषि विवि प्रशासन ने पांच अप्रैल 2013 की तिथि को 60 वर्ष पूरे होने पर सेवानिवृत्त कर दिया था. जबकि उन्होंने विवि में मई 2017 तक कार्य किया था. उस समय इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था. डॉ रतन विकास भारती के आजीवन सदस्य थे व वर्तमान में झारखंड राय विवि में एग्रीकल्चर (कृषि) डीन के रूप में कार्य कर रहे थे. इन्होंने विवि में लगभग 42 वर्ष तक सेवा की. झारखंड में कृषि प्रसार के क्षेत्र में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. इनका शोघ का विषय वीमेंस पार्टिसेपशन एंड इकोनॉमिक कंट्रीब्यूशन इन ट्राइबल फार्मिंग सिस्टम इन झारखंड था. इनके 214 रिसर्च पेपर छपे हैं. जबकि 25 किताबें व 32 मैन्युअल इनके नाम पर हैं. अपने निर्देशन में दर्जनों शोध कार्य कराये. केंद्र के सहयोग से बीज उत्पादन, वैज्ञानिक, प्रसार अधिकारी, इनपुट डीलर एवं किसानों के क्षमता विकास पर जोर दिया. केवीके के माध्यम से हर जिले में शोध आधारित प्रसार कार्यक्रम को गति दी. इनके निधन पर विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत, अजय कुमार आदि ने शोक व्यक्त किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
