Jharkhand News : आदित्य साहू को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष, बीजेपी ने झारखंड को लेकर किया बड़ा फैसला

Jharkhand News : राज्यसभा सासंद आदित्य साहू को झारखंड बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

By Amitabh Kumar | October 3, 2025 11:59 AM

Jharkhand News : राज्यसभा सासंद आदित्य साहू को रविंद्र कुमार राय की जगह झारखंड बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है. इस संबंध में राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने पत्र जारी किया है. पत्र में लिखा गया है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आदित्य साहू (सांसद राज्य सभा) को भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है. आदित्य साहू के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति रवींद्र कुमार राय के स्थान पर की गई है. उपरोक्त नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी.

Jharkhand news : आदित्य साहू को बनाया गया कार्यकारी अध्यक्ष, बीजेपी ने झारखंड को लेकर किया बड़ा फैसला 2

बीजेपी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने यह नियुक्ति की है. साहू पूर्व सांसद रवींद्र कुमार रे का स्थान लेंगे, जिन्हें राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले, पिछले साल अक्टूबर में यह प्रभार सौंपा गया था.

विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली थी हार

झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था. राय को अध्यक्ष बनाए जाने के एक साल के भीतर ही पार्टी ने उन्हें बदल दिया. यह फैसला दिखाता है कि बीजेपी राज्य संगठन को नए सिरे से मजबूत करना चाहती है और झारखंड में अपनी पकड़ बढ़ाने की कोशिश कर रही है.