Ranchi news : एडीजी अभियान ने की सड़क सुरक्षा को लेकर बैठक

लांग और शॉर्ट टर्म प्लान बनाने का निर्देश

By DEEPESH KUMAR | August 28, 2025 8:06 PM

लांग और शॉर्ट टर्म प्लान बनाने का निर्देश : दुर्घटनाओं में कमी लाने वाले पदाधिकारी व कर्मी होंगे पुरस्कृत रांची . पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुलायी गयी. इसकी अध्यक्षता एडीजी अभियान टी- कंदसामी ने की. इस दौरान वर्ष 2024 में जनवरी से लेकर जुलाई और वर्ष 2025 में जनवरी से लेकर जुलाई तक घटित दुर्घटनाओं की समीक्षा की गयी. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए चिह्नित ब्लैक स्पॉट सहित अन्य मामलों की समीक्षा की गयी. सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक में सभी जिलों के एसपी को गत एक वर्ष की सड़क दुर्घटनाओं की सभी बिंदु पर समीक्षा करने, इन स्थानों पर दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए लांग टर्म और शॉर्ट टर्म प्लान बनाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा जिन जिलों में ब्लैक स्पॉट के कारण ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही हैं, वहां के एसपी को विशेषकर सड़क दुर्घटना रोकने के लिए सार्थक प्रयास करने को कहा गया. इसके अलावा दुर्घटना पीड़ित को मुआवजा दिलाने के लिए कार्रवाई सुनिश्चित करने और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मियों को भी पुरस्कृत करने का निर्देश दिया गया. पुलिस मुख्यालय में आयोजित इस बैठक में डीआइजी जंगल वारफेयर स्कूल नेतरहाट धनंजय कुमार सिंह, ट्रैफिक एसपी रांची सौरभ, कार्यपालक अभियंता प्रवीण कुमार, चीफ इंजीनियर अभिनेंदर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर सभी जिला के एसपी, रेंज डीआइजी और जोनल आइजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है